31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों से शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

मुंगेर/संग्रामपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी कर 40 बोतल शराब बरामद किया. शराब विक्रेता वरुण यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने की. प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना […]

मुंगेर/संग्रामपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव में पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी कर 40 बोतल शराब बरामद किया. शराब विक्रेता वरुण यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने की. प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बांक गांव में काफी संख्या में विदेशी शराब मंगायी गयी है, जिसकी खपत दुर्गापूजा में किया जाना है.

थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को वरुण यादव के घर पर छापेमारी की. जिसे शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इंपीरियर ब्लू के 750 एमएल का 16 एवं 375 एमएल का 24 बोतल शराब बरामद किया गया. शराब की बोतलों पर झारखंड का मुहर लगा हुआ है. मंगलवार को नयी उत्पाद नीति के तहत जेल भेज दिया गया.

वहीं संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार संग्रामपुर पुलिस ने सोमवार एवं बुधवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें 14 लीटर देशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल जब्त की गयी. साथ ही एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो दूसरा भागने में सफल रहा.
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संग्रामपुर बाजार में छापेमारी कर अशोक मांझी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वह धनकुंडा गांव का रहने वाला बताया जाता है और पिछले कई वर्षों से शराब का कारोबार करता आ रहा है. इधर पुलिस ने बुधवार को झिकटी मोड़ पर 10 लीटर शराब बरामद किया. शराब तस्कर तो भाग निकला लेकिन उसकी मोटर साइकिल पुलिस ने जब्त कर ली है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की मोटर साइकिल से भारी मात्रा में तस्करी कर देशी शराब ले जाया जा रहा है. पुलिस ने झिकटी मोड़ के समीप जाल बिछाया. पुलिस को देख कर संग्रामपुर बाजार निवासी राजेंद्र वर्मा उर्फ धन्ना फरार हो गया. जबकि उसकी मोटर साइकिल व 10 लीटर देशी शराब बरामद जब्त कर ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें