मुंगेर : शिक्षक नियोजन में धांधली की जांच को लेकर निगरानी विभाग के अधिकारी इंस्पेक्टर रहमत अली मुंगेर पहुंचे. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकत कर नियोजन इकाई से अब तक अप्राप्त मेधा सूची के संबंध में जानकारी ली. निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ने डीइओ से कहा कि अबतक जो फोल्डर जमा किये गये हैं. उसमें कई फोल्डरों में मेघा सूची नहीं है. जबकि अधिकांश दस्तावेज अपठनीय है. जिसके कारण जांच में बाधा पहुंच रही है.
जिन नियोजन इकाईयों ने फोल्डर व मेधा सूची अबतक जमा नहीं किया है. उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है. जिस पर डीइओ केके शर्मा ने बताया कि 113 नियोजन इकाई में से 98 इकाई द्वारा फोल्डर जमा कर दिया गया है. जबकि मेधा सूची एवं अपठनीय दस्तावेज पुन: मांगा गया है. अधिकांश नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची व अपठनीय दस्तावेज उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मुफस्सिल सदर के 5, धरहरा के 6, हवेली खड़गपुर के 1, टेटियाबंबर के 1 एवं बरियारपुर के 2 नियोजन इकाई द्वारा फोल्डर व मेधा सूची जमा नहीं किया गया है. जबकि कई नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि अन्य नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित बीइओ को दिया गया है.