एसआइ ने 10 नामजद सहित 100 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
गोगरी में एसआइ को पीटा बनाया बंधक, लाठीचार्ज
एसआइ ने 10 नामजद सहित 100 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी मामला बिगड़ने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर तुड़वाया जाम एसडीपीओ ने लाठीचार्ज से किया इनकार गोगरी : छह दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बालक की मौत के बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के विरोध में जाम कर रहे […]
मामला बिगड़ने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर तुड़वाया जाम
एसडीपीओ ने लाठीचार्ज से किया इनकार
गोगरी : छह दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बालक की मौत के बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के विरोध में जाम कर रहे लोगों को समझाने गये गोगरी थाना के सब इंस्पेक्टर सिंटू झा की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया गया. महिलाओं ने पुलिस अधिकारी व जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर
गोगरी में एसआइ…
पीटा व करीब एक घंटे तक एसआइ सिंटू झा सहित दो पुलिस वालों को बंधक बना कर रखा. मामला बिगड़ने के बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को हटाया. पिटाई के शिकार पुलिस अधिकारी सिंटू झा ने बताया कि मारपीट में उनके शरीर के कई भागों में चोटें आयी हैं. उन्होंने बताया कि घटना को ले गोगरी थाना में 10 नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आक्रोश के शिकार पुलिस अधिकारी श्री झा का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इधर, गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. मारपीट व लाठीचार्ज से इनकार करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल कर तैनाती गयी है.
क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के शिशवा-बरेठा गांव में बीते 28 सितंबर को एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बरेठा निवाशी बिपिन यादव का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को बच्चे की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को शिशवा-बरेठा चौक पर शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. वहीं जाम हटवाने पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि घटना के बाद गोगरी थाना के एसआइ सिंटू झा ने उक्त ड्राइवर को कब्जे में लेकर गोगरी थाना से पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने एसआइ सिंटू झा और रामसुमेर कुमार की पकड़ कर पिटाई कर दी और बंधक बना लिया. बंधक बनाये जाने और मारपीट की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा आदि के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. तब जाकर ग्रामीणों ने बंधक बनाये गये एसआइ को छोड़ा.
पुलिस के लाठीचार्ज में दो ग्रामीण जख्मी
पुलिस के लाठीचार्ज में शिशवा के ही दिवाकर कुमार और संतोष कुमार घायल हो गये. इस दौरान पुलिस ने शिशवा के कुछ राजनीतिक और प्रतिनिधियों को भी निशाना बनाया. एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने लाठीचार्ज से इनकार करते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्वों को मौके से हटाने के लिए सख्ती बरती गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया है.
शिशवा-बरेठा चौक को मंगलवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर जाम करने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे. इसी बीच करीब एक सौ से अधिक की संख्या में लोगों ने उनपर हमला बोल दिया. मारपीट करने के बाद लोगों ने करीब एक घंटे तक बंधक बना कर रखा. मारपीट में मेरे शरीर के कई भागों में चोटें आयी हैं. घटना को लेकर 10 नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सिंटू झा, एसआइ, गोगरी
सड़क जाम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचे एसआइ सिंटू झा सहित अन्य पुलिसवाले के साथ दुर्व्यवहार किया है. मारपीट की घटना नहीं हुई है. लोगों को समझा-बुझा कर हटा दिया गया. आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज की बात बेबुनियाद है. पूरे प्रकरण में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
राजन कुमार, एसडीपीओ, गोगरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement