31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला, सड़क जाम

टकराव. जुआरियों को छुड़ाने को लेकर उग्र हुए ग्रामीण मुबारकचक बगीचा से पुलिस की विशेष टीम ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. यह अभियान तड़के चार बजे चलाया गया. मुंगेर : जुआरियों के खिलाफ एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने मंगलवार को मुबारकचक बगीचा में छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जिसे छुड़ाने के […]

टकराव. जुआरियों को छुड़ाने को लेकर उग्र हुए ग्रामीण

मुबारकचक बगीचा से पुलिस की विशेष टीम ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. यह अभियान तड़के चार बजे चलाया गया.
मुंगेर : जुआरियों के खिलाफ एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने मंगलवार को मुबारकचक बगीचा में छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जिसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. साथ ही नयारामनगर थानाध्यक्ष का निजी स्कारपियो वाहन का पिछला शीशा टूट गया. ग्रामीणों का आक्रोश इतने पर भी नहीं थमा और मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जेएमएस कॉलेज तीनबटिया के समीप जाम कर दिया.
एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक बगीचे में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल हो रहा है. एसपी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को अपराह्न लगभग 4 बजे मुबारकचक बगीचे में छापा मारा. जहां 15 जुआरियों को रंगेहाथ दबोचा गया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गये और पुलिस टीम को घेर लिया. पुलिस ने जब बल प्रयोग कर जुआरियों को ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव करना प्रारंभ कर दिया.
जबकि टीम में शामिल नयारामनगर थाना के स्कार्पियों वाहन के पीछे का शीशा टूटा गया. वाहन पर सवार नयारामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी एवं हेमजापुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन बालबाल बच गये. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों के खिलाफ बल प्रयोग करते हुए सभी गिरफ्तार जुआरियों को ले जाने में कामयाब रहा. इधर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मुबारकचक के ग्रामीणों ने मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को जेएमएस कॉलेज के तीनबटिया पर जाम कर दिया. जाम के कारण आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि लुडो खेल रहे लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे छोड़ा जाय.
गिरफ्तार 20 जुआरी भेजे गये जेल : एसपी आशीष भारती द्वारा गठित विशेष टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर छापेमारी कर 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जिसमें लाल दरवाजा के रणवीर कुमार, धर्मवीर कुमार, राम बालक कुमार, शंभु कुमार, अरुण यादव, दो नंबर गुमटी के पंकज बिंद, कासिम बाजार के सुनील कुमार, मिर्ची तलाब के मनीष कुमार, सुभाष नगर के राजीव कुमार गुप्ता,भीम राम, नीलम रोड निवासी अशोक दास, चुआबाग निवासी सुजीत कुमार,
छोटी मिर्जापुर के राजेश कुमार, नकुल शर्मा, मिर्जापुर के पंकज कुमार, मकससपुर के प्रमोद मंडल, कटघर के रविकांत कुमार, कष्टहरणी के सुरेश चौधरी, रामपुर भिखारी के राजेश प्रसाद, पूरबसराय के रंजीत कुमार शामिल है. पुलिस ने मंगलवार को सभी गिरफ्तार जुआरियों को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें