मुंगेरः नाबार्ड योजना अंतर्गत गठित 15 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों को गुरुवार को समूह प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया. आरडीएमओ के तत्वावधान में स्थानीय केंद्रीय सहकारिता बैंक के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उदघाटन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सितांशु शेखर व सहकारिता बैंक के प्रबंधक ने किया.
नाबार्ड के विकास प्रबंधक ने समूह को बैंक ऋण की सही उपयोगिता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समूह आवश्यकता अनुसार ही बैंक से ऋण ले और समय पर ब्याज का भुगतान करे. प्रबंध निदेशक ने स्वयं सहायता समूह संघ के निर्माण व रोजगार से जुड़ने की सलाह दी. यूको बैंक नौवागढ़ी के शाखा प्रबंधक राजू कुमार सिन्हा ने समूह को बैंक सहयोग का आश्वासन दिया जबकि बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के नोडल पदाधिकारी अरविंद चौधरी ने समूह के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गरीब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए स्थानीय महाजन के पास जाते हैं जो गरीबों की मेहनत को चूसने का काम कर रहे हैं.
इसके लिए स्वयं सहायता समूह के गरीबों के लिए महाजन प्रथा को खत्म करने की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड की अध्यक्षता में एसएचपीआइ गैर सरकारी संस्थानों द्वारा गठित समूहों की समीक्षा की गयी. मौके पर आरडीएमओ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आरके सिन्हा, मणि शंकर, मिथिलेश, विजय कुमार, गीता देवी मुख्य रूप से मौजूद थे.