मुंगेरः नगर निगम में स्थायी नगर आयुक्त के पदस्थापन का विरोध करते हुए निगम कर्मियों ने प्रभारी नगर आयुक्त एसएन झा के समर्थन में शहर में प्रदर्शन किया. साथ ही किला के मुख्य द्वार को जाम कर दिया. निगम कर्मियों की मांग है कि एसएन झा को ही नगर आयुक्त का प्रभार रहने दिया जाय. राज्य सरकार ने नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर स्थायी नियुक्ति की है.
कर्मचारियों ने इस फैसले के विरोध में गुरुवार को नगर निगम कार्यालय से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने शहर के मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी माइक के माध्यम से एडीएम एसएन झा के समर्थन में नारे लगा रहे थे. शहर भ्रमण करते हुए कर्मचारी किला के मुख्य गेट पर पहुंचे और सड़क पर ही बैठ गये.
जिसके कारण किला का मुख्य द्वार जाम हो गया और आवागमन प्रभावित हो गया. कर्मचारी अपर समाहर्ता एसएन झा को नगर निगम का प्रभारी नगर आयुक्त पद पर बने रहने की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों ने कहा कि एसएन झा ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान की दिशा में कार्य किया और कर्मचारियों को राहत दिलायी. साथ ही उनके नेतृत्व में शहर की सफाई व अन्य कार्य सुचारु रूप से चल रहा है.