पुरानी बाजार महावीर स्थान में अनंत पूजा करती श्रद्धालु.
Advertisement
एेश्वर्य की प्राप्ति के लिए की भगवान अनंत पूजा
पुरानी बाजार महावीर स्थान में अनंत पूजा करती श्रद्धालु. सूर्यगढ़ा : अनंत चतुदर्शी पर गुरुवार को अनंत पूजा पूरी श्रद्धा के साथ मनायी गयी. व्रतियों ने सुबह स्नान कर थाली में अनंत की पूजा सामग्री सजा कर समीप के मंदिर या पूजा स्थल पहुंची. इस दौरान व्रतियों ने बच्चे दूध में हल्दी मिलाकर खीरे से […]
सूर्यगढ़ा : अनंत चतुदर्शी पर गुरुवार को अनंत पूजा पूरी श्रद्धा के साथ मनायी गयी. व्रतियों ने सुबह स्नान कर थाली में अनंत की पूजा सामग्री सजा कर समीप के मंदिर या पूजा स्थल पहुंची. इस दौरान व्रतियों ने बच्चे दूध में हल्दी मिलाकर खीरे से उसमें अनंत के डोरे से मथा. इसके बाद भगवान अनंत की पूजा की. व्रतियों ने भगवान अनंत की कथा सुनी. उसके बाद 14 गांठ वाले धागों को कलाई में बांधा गया. पूजा के बाद व्रतियों ने एक शाम का मीठा भोजन किया. बाजारों में भी अनंत धागा,
फल व पूजन सामग्री की बिक्री हुई. श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी अनंत पूजा की तथा पुराने अनंत का परित्याग कर नया अनंत धारण किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत को प्राप्त किया.
भादो पूर्णिमा आज, नदी स्नान को उमड़ेगी भीड़ . भादो पूर्णिमा शुक्रवार 16 अगस्त को है. इस मौके पर श्रद्धालु नदी स्नान करते हैं. भादो पूर्णिमा पर विभिन्न स्थानों पर भगवान सत्यनारायण की पूजा का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement