31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने पहनाया स्टार कराया कर्तव्य का बोध

प्रोन्नति पत्र देते एसपी आशीष भारती. मुंगेर : मुंगेर पुलिस में तैनात 45 पुलिसकर्मियों को सोमवार को एक सादे समारोह में पदोन्नति दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में एसपी आशीष भारती ने प्रोन्नति पाने वाले सभी पुलिकर्मियों को स्टार पहनाया और कर्तव्य का बोध कराया. इस मौके पर खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, […]

प्रोन्नति पत्र देते एसपी आशीष भारती.

मुंगेर : मुंगेर पुलिस में तैनात 45 पुलिसकर्मियों को सोमवार को एक सादे समारोह में पदोन्नति दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में एसपी आशीष भारती ने प्रोन्नति पाने वाले सभी पुलिकर्मियों को स्टार पहनाया और कर्तव्य का बोध कराया. इस मौके पर खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, मेजर अरविंद शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे. मुंगेर में पदस्थापित 4 अवर निरीक्षक को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दी गयी है.
जबकि 22 जमादार को अवर निरीक्षक एवं 19 हवलदार को सहायक अवर निरीक्षक में प्रोन्नति मिली है. एसपी आशीष भारती ने कहा कि प्रोन्नति मिलने के बाद दायित्व भी बढ़ जाता है. इसलिए यह हमेशा ध्यान रहे कि अपने कर्तव्य का पालन पुरी इमानदारी से करें. क्योंकि आपके हाथों में ही जनता के जान-माल की सुरक्षा का दायित्व है. आप जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित कर रखें. ताकि हर गतिविधि की जानकारी आपकों जनता देती रहे. पब्लिक के सहयोग से ही अपराधियों और गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाने में पुलिस को सफलता मिलेंगी.
46 पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन
चार अवर निरीक्षक
बने इंस्पेक्टर
22 जमादार को अवर निरीक्षक में िमली प्रोन्नति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें