28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को बैठने के लिए उपलब्ध करायी जाये दरी : आयुक्त

पीड़ितों से जानकारी प्राप्त करते आयुक्त . मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा एवं डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिले के विभिन्न बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया़ साथ ही शिविरों में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये़ मौके पर उपनिदेशक स्वास्थ्य […]

पीड़ितों से जानकारी प्राप्त करते आयुक्त .

मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा एवं डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिले के विभिन्न बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया़ साथ ही शिविरों में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये़ मौके पर उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ महेश प्रसाद, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, नगर आयुक्त एसके पाठक व महापौर कुमकुम देवी मुख्य रूप से मौजूद थे़
आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल, मॉडल स्कूल, टाउन स्कूल, नंद कुमार उच्च विद्यालय में चल रहे राहत शिविरों के अलावे सदर, जमालपुर व बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न बाढ़ राहत शिविरों को जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान जहां पीड़ित परिवारों को उन्होंने जमीन पर बैठे पाया, वहीं शिविरों में चलाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नंगे बदन देख आपत्ति जतायी़ उन्होंने वहां पर मौजूद सेविकाओं से कहा कि बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराया जाये तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ितों के बैठने के लिए हर हाल में दरी की व्यवस्था की जाये़ निरीक्षण के दौरान कई पीड़ितों ने शौचालय, पेयजल व गर्मी के कारण हो रही परेशानियों को लेकर अपनी व्यथा सुनायी़ इस पर आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक राहत शिविरों में पंडाल, पंखा व जेनरेटर की व्यवस्था की जाये़ जिससे शरणार्थियों को तकलीफ न हो़ उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी घटने लगा है वहां अविलंब गैभेस्टिन व ब्लेचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें