27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे में एक सेंटीमीटर घट रहा जलस्तर

आपदा. खतरे के निशान से अब भी 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा, दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क अब तक भंग गंगा का जलस्तर काफी धीमी गति से घट रहा है़ शनिवार को जहां प्रत्येक दो घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर घट रहा था, वहीं रविवार को यह रफ्तार और धीमा हो गया तथा प्रत्येक […]

आपदा. खतरे के निशान से अब भी 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा, दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क अब तक भंग

गंगा का जलस्तर काफी धीमी गति से घट रहा है़ शनिवार को जहां प्रत्येक दो घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर घट रहा था, वहीं रविवार को यह रफ्तार और धीमा हो गया तथा प्रत्येक तीन घंटे पर एक सेंटीमीटर की कमी दर्ज की जा रही है. हाल यह है कि अब भी गंगा खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है़
मुंगेर : धीमी गति से जलस्तर में कमी आने के कारण बाढ़ की स्थिति में कोई खास राहत नहीं मिली है. अब भी जिले के दर्जनों गावों का सड़क संपर्क भंग है. दूसरी ओर पानी घटने से अब तबाही का मंजर दिखने लगा है.
अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा : पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है़ किंतु जलस्तर में कमी आने की रफ्तार इतनी धीमी है कि पिछले 72 घंटे में महज 30 सेंटीमीटर की कमी आयी है़ मालूम हो कि वर्ष 2013 में आयी बाढ़़ का उच्चतम जलस्तर 39.82 मीटर था़ पिछले तीन दिनों से जलस्तर में कमी होने के बावजूद वर्ष 2013 के उच्चतम जलस्तर से ऊपर ही गंगा बह रही है़ जो जिल के प्रभावित इलाकों के लिए काफी विनाशकारी है़ केंद्रीय जल आयोग की मानें तो गंगा के जलस्तर में फिलहाल बढ़़ोतरी होने की कोई संभावना नहीं है, किंतु जलस्तर में कमी आने की रफ्तार भी अभी धीमी ही रहेगी़
दर्जनों गांव का सड़क संपर्क अब भी भंग : बाढ़ ने जिले में जिस तरह तबाही मचा रखी है उससे लाखों लोग परेशान हैं. गंगा के दियारा क्षेत्र के कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, झौवाबहियार तथा हरिणमार जैसे पंचायत जहां पूरी तरह पानी में है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क होने में महीने भर से अधिक का समय लगने की संभावना है़ मुंगेर सदर प्रखंड के महुली, शंकरपुर, तौफिर, सीताकुंड डीह, वैसा पहाड़ चड़ौन, रामगढ़़, मनियारचक, खरबा, कामास्थान, महेशपुर, बजरंगबली नगर एवं बरियापुर प्रखंड के कालारामपुर, बरियारपुर बस्ती, रहिया, दिवानी टोला, फुलकिया व शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाढ़़ प्रभावित मुहल्लों का सड़क संपर्क अब तक भंग है़
सड़ाकों पर बाढ़ का पानी बहने के कारण पीड़ितों को कहीं भी आने- जाने के लिए नाव व डेंगी का सहारा लेना पड़ रहा है़ वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ 80 द्वारा भागलपुर का संपर्क अब तक भंग ही है़ हालांकि कई पथों पर फैला हुआ बाढ़़ का पानी अब सड़क से नीचे उतर चुका है़ इसके कारण तेलिया तालाब- मुंगेर पथ, भगत चौकी- गढ़़ीरामपुर मार्ग, मिर्जापुर बरदह- सीताकुंड मार्ग के पर वाहन परिचालन में अब कोई परेशानी नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें