मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह दावे किये जा रहे हैं कि बाढ़ राहत शिविरों में कुत्ता व सियार द्वारा काटे गये मरीजों के लिए एआरवी तथा सर्पदंश वाले मरीजों के लिए एएसवीएस की इंजेक्शन हर हाल में उपलब्ध रखा जाये़
किंतु जिले के एक भी शिविरों में उक्त दवा उपलब्ध नहीं हैं. बाढ़ के दौरान सर्पदंश व कुत्ते- सियार द्वारा काटने का मामला बढ़ जाता है़ जिला स्वास्थ्य समिति की यह उदासीनता के कारण पीड़ित परिवारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है़