पानी के लिए हाहाकार जीना हुआ मुश्किल
Advertisement
मुंगेर शहर ब्लैक आउट बिजली तार को ऊंचा करते विद्युतकर्मी.
पानी के लिए हाहाकार जीना हुआ मुश्किल मुंगेर : बाढ़ की त्रासदी के बीच रविवार को मुंगेर शहर पूरी तरह ब्लैक आउट रहा. फलत: जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शाम होते ही शहर अंधेरे में डूब गया. जबकि लोग पीने के पानी के लिए बिलबिलाते रहे. बताया गया कि सफियाबाद से कर्णचौड़ा विद्युत ग्रिड तक आने […]
मुंगेर : बाढ़ की त्रासदी के बीच रविवार को मुंगेर शहर पूरी तरह ब्लैक आउट रहा. फलत: जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शाम होते ही शहर अंधेरे में डूब गया. जबकि लोग पीने के पानी के लिए बिलबिलाते रहे. बताया गया कि सफियाबाद से कर्णचौड़ा विद्युत ग्रिड तक आने वाले 33 हजार हाइटेंशन तार हेरूदियारा के समीप बाढ़ के पानी से सट गया था. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप रही.
बाढ़ ने मुंगेर शहरी क्षेत्र में गंभीर विद्युत संकट उत्पन्न कर दी है. क्योंकि बाढ़ के पानी से 33 हजार हाइटेंशन तार सट जाने के कारण कर्णचौड़ा विद्युत सबग्रिड को बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. फलत: शहर अंधेरे में डूब गया. वैसे विद्युत विभाग के कर्मचारी पानी के बीच नाव से 33 हजार तार को ऊंचा करने में देर शाम तक लगे रहे. किंतु देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी.
इधर बिजली नहीं रहने के कारण शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच हाहाकार मचा रहा. सबसे भारी परेशानी पानी के लिए उत्पन्न हो गयी है. क्योंकि विद्युत चालित मोटर के सहारे ही लोगों के घरों में पानी भरा जाता है. बिजली नहीं रहने से टंकी खाली हो चुका है और लोग बाजार से बोतल बंद पानी तलाशने लगे हैं. दूसरी ओर ऊमस भरी गरमी से जीना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही जेनेरेटर के सहारे व्यावसायिक दुकानों में काम किया गया. यूं तो रविवार होने के कारण सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस खुले नहीं थे. किंतु व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement