Advertisement
पिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुत्र गिरफ्तार
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में गुरुवार को सेवानिवृत्त कृषि विभाग के कर्मचारी परमानंद झा की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पोती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. उसने चाचा फुलन झा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में पुत्र फुलन […]
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में गुरुवार को सेवानिवृत्त कृषि विभाग के कर्मचारी परमानंद झा की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक की पोती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. उसने चाचा फुलन झा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में पुत्र फुलन झा को गिरफ्तार कर लिया है.
संग्रामपुर : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में गुरुवार की रात अवकाश प्राप्तकृषि विभाग के कर्मचारी परमानंद झा की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी. उसके गले पर खरोंच के निशान थे. वहीं कान से खून बह रहा था. पुलिस ने मृतक की पोती अंशु कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
उसने अपने चाचा फुलन झा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में पुत्र फुलन झा को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि परमानंद झा लगभग 15 वर्ष पूर्व कृषि विभाग से अवकाश ग्रहण कर गांव में ही रहते थे. दो पुत्रों में एक पंकज कुमार झा की पूर्व में ही हत्या हो चुकी थी. वहीं दूसरा पुत्र फुलन झा उसके साथ ही रहता था. साथ ही पंकज झा की पत्नी ममता देवी व उसकी दो पुत्री भी घर में रहते हैं. परिवार का भरण-पोषण परमानंद झा के पेंशन से ही हो रही थी.
परमानंद झा की पोती अंशु कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा अपने कुछ दोस्तों के साथ बराबर उसके साथ छेड़खानी किया करते थे. बुधवार को भी गांव के कुणाल सिंह व छोटू सिंह उसके चाचा के साथ घर आये और पूछ रहे थे कि दादा जी और तुम लोग कहां सोते हो. इस मामले में अंशु कुमारी ने अपने चाचा पर ही दादा जी के हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement