21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लहरेगा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस. मुख्य कार्यक्रम पोलो मैदान में राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे. मुंगेर : 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी मुंगेर जिले में पूरी कर ली गयी है और चारों ओर लोगों में देशभक्ति का भाव छलक रहा है. प्रशासनिक स्तर पर मुख्य समारोह स्थानीय पोलो मैदान में होगा. जहां […]

स्वतंत्रता दिवस. मुख्य कार्यक्रम पोलो मैदान में

राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे.
मुंगेर : 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी मुंगेर जिले में पूरी कर ली गयी है और चारों ओर लोगों में देशभक्ति का भाव छलक रहा है. प्रशासनिक स्तर पर मुख्य समारोह स्थानीय पोलो मैदान में होगा. जहां प्रात: 09:05 बजे मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इस मौके पर भव्य व आकर्षक परेड का भी आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, एनसीसी ब्यॉज व गर्ल्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वस्ज को सलामी दिया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम : स्थल पोलो मैदान को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है. मंच के दोनों ओर भव्य पंडाल बनाये गये हैं. जबकि मुख्य द्वारा को भी सजाया संवारा गया है. समारोह को लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही है. लगातार परेड में शामिल होने वाले सभी 14 टुकड़ियों का रिहर्सल कराया गया तथा शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अंतिम परेड का निरीक्षण किया.
सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. पोलो मैदान के मुख्य द्वार सहित पूरे क्षेत्र में जहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. वहीं बिहार पुलिस की खूफिया शाखा को सुरक्षा के लिए मुस्तैद किये गये है. पोलो मैदान के मुख्य द्वार पर सिर्फ वैद्य पासधारी व्यक्ति ही अंदर प्रवेश कर पायेंगे और उन्हें भी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा. मुख्य द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. साथ ही विशेष शाखा के पदाधिकारी हैंड मेटल डिटेक्टर से भी लोगों की जांच करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर का मुख्य कार्यक्रम
समय कार्यक्रम
प्रात: 05:30 बजे प्रभात फेरी
प्रात: 08:00 बजे हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
प्रात: 09:05 बजे झंडोत्तोलन, पोलो मैदान
पूर्वाह्न 10:00 बजे झंडोत्तोलन, समाहरणालय
पूर्वाह्न 10:20 बजे झंडोत्तोलन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पूर्वाह्न 10:30 बजे झंडोत्तोलन, जिला परिषद
पूर्वाहन 10:40 बजे अनुमंडल कार्यालय, सदर मुंगेर
पूर्वाह्न 10:50 बजे जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी
पूर्वाह्न 11:15 बजे नवीन आरक्षी केंद्र, मुंगेर
पूर्वाह्न 11:20 बजे बंदूक फैक्टरी
अपराह्न 2 से 5 बजे फैंसी फुटबॉल मैच, पोलो मैदान
संध्या 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर भवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें