Advertisement
प्रेमिका का मोबाइल बचाने में गयी जवान सौरभ की जान
मुंगेर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गोली से घायल बिहार पुलिस के जवान सौरभ कुमार सिंह की मौत गुरुवार की देर रात पटना ले जाने के दौरान हो गयी. शुक्रवार को शव को मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस लाइन में उसे अंतिम सलामी दी गयी. सलामी देने वालों में […]
मुंगेर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों की गोली से घायल बिहार पुलिस के जवान सौरभ कुमार सिंह की मौत गुरुवार की देर रात पटना ले जाने के दौरान हो गयी. शुक्रवार को शव को मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस लाइन में उसे अंतिम सलामी दी गयी. सलामी देने वालों में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, रेल एसपी स्वप्ना मेशराम, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम शामिल थे.
नाथनगर सीटीएस में ले रहा था पीटीसी की ट्रेनिंग : उत्तरप्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत वाजिदपुर निवासी सौरभ कुमार सिंह औरंगाबाद जिला बल में तैनात था और नाथनगर सीटीएस में पीटीसी ट्रेनिंग ले रहा था. वर्तमान में उसकी ड्यूटी श्रावणी मेला में सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर में लगायी गयी थी.
गुरुवार को वह महिला आरक्षी प्रेमिका के साथ मुंगेर आया था. प्रेमिका मुंगेर शहर के ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर की रहने वाली है तथा वह बेगूसराय जिला बल में तैनात है. वह भी नाथनगर में पीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है. उसकी भी ड्यूटी अजगैबीनाथ मंदिर में लगी है.
अपराधी को दबोचा पर दूसरे ने मार दी गोली : मुंगेर से दोनों जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस से वापस सुलतानगंज ड्यूटी पर जा
रहे थे.
ट्रेन की खिड़की के समीप बैठी प्रेमिका का मोबाइल बरियारपुर स्टेशन पर उचक्कों ने खिड़की से झपट लिया. पास ही बैठा सौरभ ट्रेन से उतरा और एक अपराधी को दबोच लिया. किंतु तभी दूसरे अपराधी ने उसके सर में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी सौरभ की पटना ले जाने के दौरान मौत हो गयी. जमालपुर के रेल एसपी स्वप्ना मेशराम ने बताया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग व छिनतई दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement