मरीजों के लिए बने विशेष वार्ड में लगा है ताला, सामान्य मरीजों के साथ हो रहा इलाज
Advertisement
बंगलवा में कालाजार के पाये गये दो नये मरीज
मरीजों के लिए बने विशेष वार्ड में लगा है ताला, सामान्य मरीजों के साथ हो रहा इलाज मुंगेर : धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत स्थित सराधी गांव में कालाजार के दो नये मरीज पाये गये़ जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में संक्रमण के शिकार मरीजों के लिए विशेष वार्ड […]
मुंगेर : धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत स्थित सराधी गांव में कालाजार के दो नये मरीज पाये गये़ जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में संक्रमण के शिकार मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाये गये हैं, किंतु अस्पताल प्रबंधन की बदहाली के कारण संक्रमित मरीजों का इलाज सामान्य मरीजों के साथ ही किया जा रहा है़ जिससे अन्य मरीजों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
पाये गये दो नये मरीज
बंगलवा पंचायत के सराधी गांव निवासी जामुन कोड़ा तथा उनके 22 वर्षीय पुत्र पप्पू कोड़ा को पिछले एक सप्ताह से बुखार था़ सामान्य बुखार समझ कर दोनों एक झोलाछाप चिकित्सक से इलाज करवाने लगे़ किंतु उन दोनों का बुखार खत्म नहीं हुआ़ बुधवार को दोनों पिता-पुत्र इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे़ जहां दोनों का ब्लड टेस्ट किये जाने पर कालाजार पाया गया़
सामान्य मरीजों के साथ चल रहा इलाज
चिकित्सकों की मानें तो कालाजार के मरीजों को सामान्य मरीजों के साथ इलाज करना खतरनाक हो सकता है़ कालाजार के मरीज को यदि मच्छर काट ले तथा वहीं मच्छर दूसरे मरीजों को भी काट ले तो दूसरे मरीजों को भी कालाजार होने की संभावना बढ़ जाती है़ इतना ही नहीं कालाजार के मरीज को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है़ बावजूद पाये गये दोनों कालाजार के मरीज को पुरुष मेडिकल वार्ड में सामान्य मरीजों के साथ ही भरती कर दिया गया है़
बंद रहता है अस्पताल का विशेष वार्ड: संक्रमित बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अस्पताल परिसर में लाखों रुपये खर्च कर विशेष वार्ड बनाया गया है़ किंतु जब भी कोई संक्रमित मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं तो उन्हें सामान्य मरीजों के साथ ही भरती कर दिया जाता है़ जिसके कारण विशेष वार्ड की उपयोगिता दिन- ब- दिन घटते जा रही है तथा यह वार्ड अब महज दिखावे के लिए रह गयी है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सामान्य मरीजों के साथ कालाजार के मरीज का इलाज किये जाने में कोई खतरा नहीं है़ मरीज को मच्छरदानी नहीं दिये जाने की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement