10 निर्मित व 12 अर्धनिर्मित नाइन एमएम का पिस्टल बरामद
Advertisement
मुंगेर में 10 मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी, 10 लोग गिरफ्तार
10 निर्मित व 12 अर्धनिर्मित नाइन एमएम का पिस्टल बरामद मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बर्रा पहाड़ पर पुलिस व एसटीएफ ने छापेमारी कर 10 मिनिगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. हथियार बनाते रंगे हाथ 10 कारीगर व हेल्पर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 10 निर्मित नाइन एमएम पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित […]
मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बर्रा पहाड़ पर पुलिस व एसटीएफ ने छापेमारी कर 10 मिनिगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. हथियार बनाते रंगे हाथ 10 कारीगर व हेल्पर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 10 निर्मित नाइन एमएम पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल, 10 मैगजीन, एक लोडेड कट्टा सहित हथियार बनाने के ढेर सारे उपकरण बरामद किये हैं.
दो टीम का गठन कर की गयी छापेमारी : एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बर्रा पहाड़ पर जंगल की आड़ में बड़े पैमाने पर मिनिगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है.
प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया और बुधवार की सुबह पहाड़ पर छापेमारी प्रारंभ की गयी. जहां से पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी मो जमशेद, मो खुर्शीद आलम, मो औरंगजेब, मो बाबर, मो रिजवान, मो आजम खा, मो इजाज खान, नयारामनगर थाना क्षेत्र के लोहचा पाटम निवासी गोपाल बिंद, बालकरण बिंद, सुरज बिंद को हथियार बनाते गिरफ्तार किया.
पुलिस ने वहां से 10 निर्मित नाइन एमएम पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित पिस्टल, 10 मैगजीन, एक लोडेड देशी कट्टा, 10 वेश मशीन, 2 ड्रील मशीन, 2 हेंड ड्रील मशीन, 30 अर्धनिर्मित मैगजीन के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हथियार कारीगरों से पूछताछ की जा रही है कि हथियार किसके लिए निर्माण किया जा रहा था. मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
नयारामनगर के नक्सल प्रभावित
बर्रा पहाड़ पर की गयी छापेमारी
बरामद उपकरण व गिरफ्तार लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement