तस्करी. दिल्ली के चोर बाजार से खरीद लाये थे 500 मोबाइल, जब्त
Advertisement
रेस्ट हाउस से 11 तस्कर गिरफ्तार
तस्करी. दिल्ली के चोर बाजार से खरीद लाये थे 500 मोबाइल, जब्त इन मोबाइलों को मुंगेर में खपाने की योजना थी. अब पुलिसिया जांच के दायरे में मुंगेर के कई मोबाइल दुकानदार हैं. पकड़े गये तस्कर भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, साहेबगंज झारखंड व मुंगेर के हैं. मुंगेर : शहर के बड़ा बाजार स्थित श्री दुर्गा रेस्ट […]
इन मोबाइलों को मुंगेर में खपाने की योजना थी. अब पुलिसिया जांच के दायरे में मुंगेर के कई मोबाइल दुकानदार हैं. पकड़े गये तस्कर भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, साहेबगंज झारखंड व मुंगेर के हैं.
मुंगेर : शहर के बड़ा बाजार स्थित श्री दुर्गा रेस्ट हाउस में शनिवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी के 500 चाइनीज मोबाइल बरामद किया. इस सिलसिले में 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, साहेबगंज झारखंड एवं मुंगेर का रहने वाला है. बरामद मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक दर्जन मोबाइल तस्कर दुर्गा रेस्ट हाउस में रुके हुए हैं. उसके पास चोरी के मोबाइल एवं चाइनीज मोबाइल का बड़ा खेप भी है. जिसे मुंगेर में खपाने की योजना बनायी जा रही है. पुलिस की एक विशेष टीम बना कर जब छापेमारी की गयी तो बड़ा-बड़ा प्लास्टिक का बोरा एवं बड़ा बैग बरामद किया गया. जिससे 500 मोबाइल सेट, 16 बंडल स्क्रीन गार्ड बरामद किया गया. पुलिस ने 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे मोबाइल का कागजात मांगा गया तो उनलोगों ने किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जिससे यह प्रतीत होता है कि सभी मोबाइल चोरी का है.
अवैध रूप से मुंगेर में खपाने की थी योजना : एसपी ने कहा कि मोबाइल तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये लोग दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चोर बाजार से सस्ते दर पर बिना कागजात के मोबाइल की खरीद कर बिहार में ऊंचे कीमत पर बेचते हैं. बरामद मोबाइलों को मुंगेर के विभिन्न दुकानों एवं चोरी के मोबाइल का करोबार करने वालों को उपलब्ध कराया जाता. जो इन मोबाइल को आम लोगों के हाथों बेचते. एक मोबाइल का बाजार मूल्य 1500 से 2000 रुपये है.
पहले भी रिंकू जा चुका है जेल: गिरफ्तार रिंकु पहले भी जेल जा चुका है. जीआरपी भागलपुर में चोरी के एक मामले में कांड संख्या 1/16 दर्ज है. जिसमें रिंकु नामजद था. इस मामले में उसे जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
मुंगेर के तीन युवक शामिल
विभिन्न कंपनियों के हैं मोबाइल
एसपी ने बताया कि बरामद मोइविल विभिन्न कंपनियों के है. जिस पर मेड इन चाइना एवं मेड इन इंडिया लिखा हुआ है. मुख्य रूप से सभी मोबाइल सेट चाइनीज है. उन्होंने बताया कि टेकनो, रेक्सटेल, आरटीएन कंपनी का है.
इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी
रिंकु, पिता यासीन, घर सराय, थाना ततारपुर, जिला भागलपुर
आफताब, पिता मो असलम, घर सराय, थाना ततारपुर, जिला भागलपुर
नसीम, पिता मो समीम, घर दुसाधपाड़ा, जिला साहेबगंज, राज्य झारखंड
सोनू, पिता मो सज्जाद, घर एलसी रोड, कसाई गली, साहेबगंज, झारखंड
गोलू कुमार, पिता मनोज कुमार, घर पावर हाउस, जिला बेगूसराय
रोशन कुमार, पिता लालू महतो, घर स्टेशन रोड, जिला बेगूसराय
सुशील कुमार अग्रवाल, पिता बनबारी अग्रवाल, बड़हिया, जिला लखीसराय
राजा, पिता मो कलाम, घर हजरतगंज, थाना कासिम बाजार, मुंगेर
सिकंदर आलम, पिता मो समीम, घर चोरंबा, थाना मुफस्सिल, मुंगेर
साबीर, पिता जब्बार, घर मुर्गियाचक, थाना कोतवाली, मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement