मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा में घटिया खाना को लेकर गुरुवार को कैदियों ने जमकर हंगामा किया. काफी मशक्त के बाद जेल प्रशासन ने कैदियों को नियंत्रित कर वार्ड में बंद किया. कैदियों ने जेल प्रशासन पर घटिया खाना खिलाने का आरोप लगाया. प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को कैदियों को खाना दिया जा रहा था. इसी दौरान कुछ कैदियों ने खाना का मात्रा कम एवं घटिया खाना होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कैदियों ने जहां खाना फेंक दिया वहीं जेल प्रशासन पर घटिया खाना खिलाने का आरोप लगाया.
कैदियों ने हो-हंगामा करना प्रारंभ कर दिया. लगभग एक घंटे तक कैदियों ने हंगामा किया. जिसके कारण जेल प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी और सभी को वापस वार्ड में बंद किया. जेल सूत्रों की माने तो कैदियों के भोजन निर्माण में घटिया समाग्री का उपयोग किया जाता है.
जबिक शुद्धता का भी कोई ख्याल नहीं रखा जाता है. जिसके कारण कैदी लगातार बीमार पड़ रहा है. घटिया भोजन दिये जाने की शिकायत जेल प्रशासन से करता था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो गुरुवार को कैदियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस संबंध में जब जेल अधीक्षक अरुण कुमार के मोबाइल पर फोन लगाया गया तो उन्होंन फोन रिसीव नहीं किया.