मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बजरंगबली नगर निवासी किसान विजय मंडल को घर से बुला कर अपहरण करने का मामला सामने आया है. साथ ही परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. इस संदर्भ में विजय मंडल की पत्नी ममता देवी ने सदर थाना में अपहरण व हत्या की आशंका के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही.
Advertisement
किसान का अपहरण, हत्या की आशंका
मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बजरंगबली नगर निवासी किसान विजय मंडल को घर से बुला कर अपहरण करने का मामला सामने आया है. साथ ही परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. इस संदर्भ में विजय मंडल की पत्नी ममता देवी ने सदर थाना में अपहरण व हत्या की आशंका के संदर्भ […]
ट्रैक्टर देखने की बात कह निकला था
किसान विजय मंडल की पत्नी ममता देवी ने बताया कि 17 जुलाई को शाम 4 बजे विजयनगर निवासी टुनटुन मंडल व पंकज मंडल उनके घर पर पहुंचे. उन दोनों ने विजय मंडल को बताया कि एक सेकंड हैड ट्रैक्टर बिक्री के लिए है व काफी कम दाम में ही मिल रहा है. इस पर विजय ने कहा कि ठीक है कल जा कर ट्रैक्टर देख लेंगे. लेकिन, उन दोनों ने कहा कि आज ही ट्रैक्टर वाले से चल कर बात कर लीजिये, नहीं तो वह कल दूसरे को बेच देगा. इस बात पर विजय उन दोनों के साथ सोलसिया बहियार चला गया. विजय की पत्नी ने बताया कि शाम 6 बजे तक मोबाइल फोन पर पति से बात हुई. लेकिन, शाम 7 बजे से उनका मोबाइन बंद हो गया.
खोजने पर नहीं चला पता
दूसरे दिन विजय के घर नहीं लौटने व फोन भी नहीं आने के कारण ममता की चिंता बढ़ने लगी. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी. वह अपने परिजनों के साथ पति को खोजने दियारा गयी. विजय का कोई अता-पता नहीं चला. उन्होंने जब टुनटुन मंडल व पंकज मंडल से अपने पति के बारे में पूछा तो उन दोनों ने बताया कि सोलसिया बहियार में विजय उनका साथ छोड़ दो अन्य लोग के साथ
किसान का अपहरण…
आगे चला गया. ममता को टुनटुन व पंकज की बातों से यह आभास हुआ कि उनके पति का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गयी है. ममता ने इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नयारामनगर के नौवागढ़ी बजरंगबली नगर की घटना
पत्नी की शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement