मुंगेर : श्री श्री 108 सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर ब्रह्मस्थान में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251 महिलाओं ने गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा एनएच 80 होते हुए काली स्थान बरियारपुर, विजयनगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया और पुन: मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. इससे पूर्व सभी महिलाओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण किया गया.
Advertisement
शिवलिंग स्थापना को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
मुंगेर : श्री श्री 108 सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर ब्रह्मस्थान में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 251 महिलाओं ने गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा एनएच 80 होते हुए काली स्थान बरियारपुर, विजयनगर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया और पुन: मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. इससे पूर्व सभी महिलाओं का वैदिक मंत्रोच्चार […]
मंदिर समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिवलिंग स्थापना को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शुक्रवार को वेदी निर्माण, मंडल प्रवेश एवं यजमान का प्रायश्चित, शनिवार को वेदी पूजन, अंधविश्वास, जलाधिवास, श्यनवास (रात्रि) एवं रविवार को मंदिर का शिखर स्थान, देवताओं का घृत स्थान, प्राण प्रतिष्ठा, हवनादि एवं पूर्णाहूति का कार्यक्रम होगा.
इस चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव कपिलदेव मंडल, कोषाध्यक्ष सुधीर प्रसाद साव, संयुक्त सचिव वासुदेव, विजय पंडित, राजकुमार सहनी, पप्पू तथा मुख्य संरक्षक जालंधर मंडल व रघुनंदन मंडल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement