मुंगेर : बाइक लिफ्टर के लिए मुंगेर में यह धंधा काफी फायदेमंद है. प्रति वर्ष लगभग 50 लाख का कारोबार मोटर साइकिल चोरी के माध्यम से हो रहा. इस वर्ष अबतक 30 से अधिक मोटर साइकिल की चोरी हो चुकी है.
Advertisement
आय का स्रोत बना बाइक चोरी का धंधा
मुंगेर : बाइक लिफ्टर के लिए मुंगेर में यह धंधा काफी फायदेमंद है. प्रति वर्ष लगभग 50 लाख का कारोबार मोटर साइकिल चोरी के माध्यम से हो रहा. इस वर्ष अबतक 30 से अधिक मोटर साइकिल की चोरी हो चुकी है. चोरों ने चार दिन पूर्व ही बड़ी बाजार से पैथोलॉजी संचालक जीतेंद्र कुमार की […]
चोरों ने चार दिन पूर्व ही बड़ी बाजार से पैथोलॉजी संचालक जीतेंद्र कुमार की मोटर साइकिल चोरी कर ली थी. गत माह ही घोषीटोला से पंकज कुमार सिंह का मोटर साइकिल भी चोरों ने गायब कर दिया. सिर्फ इस वर्ष अबतक 30 से अधिक मोटर साइकिल की चोरी बाइक लिफ्टर गैंग ने किया है. जबकि पिछले वर्ष चोरों ने 45 बाइक की चोरी की थी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मुंगेर में हर वर्ष लाखों का कारोबार चोरी के माध्यम से हो रहा. माना जाता है कि चोरों के लिए सबसे आसान धंधा मोटर साइकिल चोरी का धंधा है.
दूसरे जिले में बेचते हैं मोटरसाइकिल
मुंगेर के बाइक लिफ्टरों गैंग के सदस्यों का संबंध दूसरे राज्यों के लिफ्टरों से है. मुंगेर से मोटर साइकिल की चोरी कर सीधे लखीसराय-भागलपुर भेज दिया जाता है. जबकि झारखंड राज्य आसानी से लिफ्टर मोटर साइकिल को पहुंचा देता है. इतना ही नहीं नाव एवं जहाज से मोटर साइकिल को पार कर खगड़िया, बेगसूराय व अन्य स्थान पर भेज दिया जाता है. साथ ही दूसरे राज्य व जिलों में चोरी गयी मोटर साइकिल को मुंगेर लाया जाता है.
एक्सपर्ट होते हैं बाइक लिफ्टर
मोटर साइकिल की चोरी करने वाले लिफ्टर पूरी तरह से एक्सपर्ट होते हैं. मास्टर चाबी से चोर सेकेंड में ताला खोल देता है. अगर इससे काम नहीं बना तो लॉक को एक झटके में तोड़ कर मोटर साइकिल लेकर भाग जाता है. चोर इतना एक्सपर्ट होता है कि वे पता लगा लगा लेता है कि किस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. सीमा पार कर उस क्षेत्र में अपने सहयोगी को वाहन रिसीव करा देता है. गाड़ी की कंडीशन पर कीमत तय होती है. एक गाड़ी को महज 5 से 15 हजार रुपये में बेच दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement