मुंगेर : जिले में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ अलग-अलग क्षेत्रों में खासकर दलित व महादलित परिवार के लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत होते जा रहे हैं. हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप फैल रहा है़ बुधवार को सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित दो बच्चे सहित तीन लोग पाये गये़ जिसका इलाज चल रहा है़
Advertisement
पाये गये कालाजार के तीन नये मरीज
मुंगेर : जिले में इन दिनों कालाजार का कहर बढ़ता ही जा रहा है़ अलग-अलग क्षेत्रों में खासकर दलित व महादलित परिवार के लोग कालाजार के प्रकोप से आक्रांत होते जा रहे हैं. हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कालाजर का प्रकोप फैल रहा है़ बुधवार को सदर […]
सदर अस्पताल में बुधवार को कालाजार से पीड़ित तीन नये मरीज पाये गये़ जिनमें टेटियाबंबर प्रखंड के पररिया गांव निवासी सुशील मांझी के नौ वर्षीय पुत्र सागर कुमार तथा 8 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी को शिशु वार्ड में भरती कराया गया है़ वहीं इसी गांव के सुभाष मांझी को डायरिया वार्ड में भरती किया गया है़ मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के अलावे जिले के तीन प्रखंडों में कालाजार का कहर पैल चुका है़ जिसके कारण वहां के लोग काफी दहशत में जी रहे हैं.
मालूम हो कि नगर निगम क्षेत्र के हसनगंज मुसहरी, धरहरा प्रखंड के माताडीह, बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार में पूर्व में ही कालाजार के मरीज पाये जा चुके हैं. वहीं अब टेटियाबंबर में भी एक साथ तीन मरीजों की पहचान हो चुकी है़ इस तरह से कालाजार के प्रकोप को बढ़ते देख लोग काफी दहशत में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement