एसपी ने बैंक प्रबंधकों से की पूछताछ, कहा असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश.
Advertisement
बैंक मैनेजरों से मांगी जा रही 10-10 लाख की रंगदारी
एसपी ने बैंक प्रबंधकों से की पूछताछ, कहा असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश. मुंगेर/असरगंज : असरगंज स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र भेज कर 10-10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. सभी को स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर रंगदारी की मांग की गयी है. जिसके बाद बैंक कर्मियों में […]
मुंगेर/असरगंज : असरगंज स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र भेज कर 10-10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. सभी को स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर रंगदारी की मांग की गयी है. जिसके बाद बैंक कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है. इधर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से मिल कर शनिवार को पूछताछ की और उनके सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
वैसे एसपी का मानना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवस्था फैलाने के लिए इस प्रकार की करतूत की जा रही है.
शाखा प्रबंधकों के साथ ही बैंक कर्मचारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती शनिवार को असरगंज के तीनों बैंक शाखा प्रबंधकों से मिले और पूछताछ की.
एसपी ने कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा तीनों पत्र पोस्ट किया गया है. यह आसमाजिक तत्वों का कारनामा है जो माहौल को बिगाड़ने एवं दहशत पैदा करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पुलिस उसकी मंशा को कामयाब नहीं होने देगी. असरगंज थाने में अतिरिक्त जवान की तैनाती की गयी है. साथ ही आसमाजिक तत्वों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही ऐसे हरकत करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
दो दिन में तीन शाखा प्रबंधकों से मांगी रंगदारी
असरगंज स्थित यूको बैंक विक्रमपुर एवं मकबा एवं बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मकबा के शाखा प्रबंधक को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा गया. तीनों पत्र में भेजने वाले निवेदक में अपराधी संगठन असरगंज लिखा हुआ है. तीनों पत्र में शाखा प्रबंधकों से 10-10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी की राशि एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लिखा है कि अगर इसकी सूचना थाना-पुलिस को दिया गया तो परिवार वालों का बुरा अंजाम होगा. तीनों पत्र 30 जून को सुलतानगंज पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है. शुक्रवार को पहला पत्र यूको बैंक असरगंज के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार को मिला. जबकि शनिवार को युको बैंक मकबा के शाखा प्रबंधक मोती कुमार साह एवं बिहार ग्रामीण बैंक मकबा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार को मिला. दो दिनों में तीन-तीन शाखा प्रबंधकों से रंगदारी मांगे जाने के बाद जिले में खलबली मच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement