मुंगेर : जनजागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को मध्य विद्यालय महद्दीपुर में हरीतिमा संवर्धन व जल संरक्षण विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीभूषण सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ कपिलदेव यादव थे.
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण के कारण व निवारण के संदर्भ में विस्तार से बताया गया. डॉ कपिलदेव ने कहा कि विकास की अंधी दौर में हमने जल, जंगल एवं जमीन का निर्दयतापूर्वक दोहन किया है. प्रधानाचार्य फणीश्वर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों से आगे आने की अपील की. वहीं शिक्षिका शालिनी ने जल का दुरुपयोग रोकने का आह्वान किया.