मुंगेर : स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था का जाजया लिया. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान करे. तकि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल सके. निरीक्षण के दौरान विधायक सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, महिला वार्ड एवं एमरजेंसी वार्ड गये.
Advertisement
सदर अस्पताल में विधायक ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
मुंगेर : स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्था का जाजया लिया. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान करे. तकि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल सके. निरीक्षण के दौरान विधायक सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड, महिला वार्ड एवं एमरजेंसी […]
जहां भरती मरीजों से मिले और चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति कृतसंकल्पित है. जिला मुख्यालय यानी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया.
गंभीर रोगियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. हर जांच की सुविधा दी गयी. अब अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों का दायित्व है कि वे अस्पताल आने वाले हर रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे इस दिशा में ठोस पहल करे.
समय पर चिकित्सक इलाज के लिए उपलब्ध रहे. वार्ड में भरती मरीजों को समय पर दवा मुहैया कराया जाय. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान राजद नेता हसीबुर्र रहमान, संजय पासवान, जटा शंकर, मो सन्नी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement