जमालपुर : जमालपुर प्रखंड के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में मंजू देवी प्रमुख तथा रीना देवी उप प्रमुख निर्वाचित घोषित की गई. प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा कुंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न विशेष सभा में प्रखंड के सभी 14 पंचायत समिति सदस्यों ने गुप्त मतदान किया. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामापंकन कराया था.
इनमें मंजू देवर को 8 तथा नीलम देवी को 6 वोट पड़े. उप प्रमुख के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था. इसमें रणधीर यादव को 3, रीना देवी को 6 तथा शांति देवी को 5 मत पड़े. दोनों निर्वाचित प्रतिनिधियों को उन्होंने प्रमाण पत्र प्रदान किया. इससे पहले एसडीओ ने सभी पंसस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे.