सीएसडी कैंटीन जमालपुर को शराब बंदी से मुक्त करने की मांग
Advertisement
भूतपूर्व सैनिकों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन
सीएसडी कैंटीन जमालपुर को शराब बंदी से मुक्त करने की मांग मुंगेर : सीएसडी सेंटर जमालपुर से शराब बंदी को मुक्त कराने के लिए बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले मुंगेर के पूर्व सैनिकों ने सोमवार को जुलूस निकाला और समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल संघ के अध्यक्ष साधु शरण […]
मुंगेर : सीएसडी सेंटर जमालपुर से शराब बंदी को मुक्त कराने के लिए बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले मुंगेर के पूर्व सैनिकों ने सोमवार को जुलूस निकाला और समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल संघ के अध्यक्ष साधु शरण यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
जुलूस दिलीप बाबू धर्मशाला से निकला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा और प्रदर्शन किया. भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि देश के कई राज्यों में पूर्ण शराब बंदी है. लेकिन वहां भी सेना के सीएसडी सेंटर को शराब बंदी से मुक्त रखा गया है. हम दैनिक कार्यरत थे तो शराब राशन की तरह मिलता था. खुले बाजार में हमलोगों को शराब नहीं मिलती थी और आज भी नहीं मिलता है. लेकिन राज्य सरकार ने हमारी सुविधा को बंद कर दिया है.
बिहार सरकार कुछ समय से सेना विरोधी हो गयी है. 1973 से पहले पूर्व सैनिकों को बिहार सरकार की नौकरी में 3 प्रतिशत का आरक्षण मिलता था. जिसे तत्कालीन सीएम स्व. कर्पूरी ठाकुर ने समाप्त कर दिया. पिछले कार्यकाल के एक सहयोगी मंत्री ने तो यहां तक कहा था कि सैनिक मरने के लिए होते हैं. उन्हें याद होना चाहिए था कि सैनिक दुश्मनों को मारने के लिए होते हैं. मुख्यमंत्री महिला समूह के बीच भाषण करते हैं कि मैं जो कदम उठाता हूं उससे पीछे नहीं हटता हूं. पूर्व सैनिकों ने राज्यपाल से सीएसडी कैंटीन जमालपुर को शराब बंदी से मुक्त करने के साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. ताकि राज्य से अराजकता का माहौल समाप्त हो सके. मौके पर भूतपूर्व सैनिक सच्चिदानंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, शंकर यादव, जेपी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement