केस नहीं उठाने पर जान मारने की लोगों को दी गई थी धमकी
Advertisement
केस उठाने की धमकी एसपी के पास पहुंचे लोग
केस नहीं उठाने पर जान मारने की लोगों को दी गई थी धमकी मुंगेर : ठाओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव श्यामपुर रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार साह का पूरा परिवार दहशत में है. मुहल्लेवासी ने धमकी को गंभीरता से लिया और पीड़ित […]
मुंगेर : ठाओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के नयागांव श्यामपुर रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार साह का पूरा परिवार दहशत में है.
मुहल्लेवासी ने धमकी को गंभीरता से लिया और पीड़ित के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 6 जून को नयागांव श्यामपुर रोड निवासी गणेश साह एवं उसके पुत्र मिथुन साह की मौत आइसक्रीम फैक्टरी में करंट लगने से हो गयी थी. यह मौत फैक्टरी मालिक शंकर साह व उसके पुत्र की लापरवाही से हुई थी.
इस मामले में धर्मेंद्र कुमार साह ने शंकर साह व अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था
जिसके बाद धर्मेंद्र को लगातार केस उठाने की धमकी मिल रही है. धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार की देर रात पांच लोग मेरे घर आये और गाली-गलौज करने लगे. उनलोगों ने कहा कि अगर केस नहीं उठाओगे तो तुम लोगों को भी मार डालेंगे. मुझे डर है कि ये लोग कभी भी हानि पहुंचा सकते हैं. उसने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाय. और अभियुक्तओं काे िगरफ्तार िकया जाए ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement