28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त हो चुकी है जिले की स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था : सपा

मुंगेर : पा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को रामदेव सिंह साइंस कॉलेज में हुई. जिसमें जिले में बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व आम नागरिक सुविधाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही इन मुद्दों को लेकर आम जनों के सहयोग से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर […]

मुंगेर : पा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को रामदेव सिंह साइंस कॉलेज में हुई. जिसमें जिले में बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व आम नागरिक सुविधाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही इन मुद्दों को लेकर आम जनों के सहयोग से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर ने की. पार्टी नेताओं ने कहा कि जिले में सपा की पहचान आंदोलन रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के सवालों पर पार्टी आंदोलन करती आ रही है.

जबकि सत्तारूढ़ दल के सरकारी नुमाइंदा और जनप्रतिनिधि लगातार आम जन के भावनाओं से खिलबाड़ करते आ रही है. निवर्तमान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि वर्तमान सरकार में मुंगेर पूरी तरह से उपेक्षित है. जिले की व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गयी है. समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार के आकंड़े में डूबा हुआ है. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बावजूद तीन महीने से आयुक्त एंव आरक्षी उप महानिरीक्षक का पद रिक्त है.

इस उपेक्षा से त्रस्त हम सपा कार्यकर्ता संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में जुलाई महीने से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर विशेष रणनीति तय की गयी. मौके पर अशोक भारत, अमर शक्ति, मो. आजम, सुरेंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें