मुंगेर/तारापुर : दिशा विहार एवं कासा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को धातृ एवं गर्भवती महिलओं के लिए क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय था भोजन का अभ्यास, पूरक पोषाहार तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लखनऊ से आये डॉ एससी राय थे. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हर लोगों को होनी चाहिए.
ताकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को उचित संतुलित आहार दिया जाय और महिलाएं चिकित्सक के संपर्क में रहें. जन्म के तुरंत बाद बच्चों को मां का पहला गाढ़ा पीला दूध पिलाना चाहिए. जिससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस मौके पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने धातृ व गर्भवती महिलाओं के पोषाहार पर अपने विचार रखे. दिशा विहार के सचिव अभय कुमार अकेला ने कहा कि भोजन में फल, सब्जी, पौष्टिक आहार व स्वच्छ जल का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकांश समस्या दूषित जल के सेवन से होता है.
दिशा विहार के अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि संगठन कासा के सहयोग से विगत कई वर्षों से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार पर कार्य करती रही है. मौके पर ललिता देवी, रंधीर कुमार, सोनी, कार्तिक ने अपने विचार व्यक्त किये. इधर तारापुर में दिशा विहार के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गर्भवती व धातृ महिलाओं का कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है.