टेली मेडिसीन सेंटर का ताला तोड़ कंप्यूटर की चोरी
Advertisement
एक के बाद एक घटना को दे रहे अंजाम
टेली मेडिसीन सेंटर का ताला तोड़ कंप्यूटर की चोरी मुंगेर : रविवार की रात सदर अस्पताल परिसर के सिविल सर्जन कार्यालय स्थित टेली मेडिसीन सेंटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर व अन्य जांच के समान की चोरी कर ली. सिविल सर्जन कार्यालय के आगे और […]
मुंगेर : रविवार की रात सदर अस्पताल परिसर के सिविल सर्जन कार्यालय स्थित टेली मेडिसीन सेंटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर व अन्य जांच के समान की चोरी कर ली. सिविल सर्जन कार्यालय के आगे और पीछे दोनों मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. चोर इन्हीं दोनों रास्तों से अंदर प्रवेश किया और टेली मेडिसीन सेंटर कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरी की. कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, स्केनर एवं जांच के अन्य सामानों की चोरी कर ली.
चोरों ने सिविल सर्जन कार्यालय का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुआ. सुबह में सफाई स्टॉफ जब पहुंचा तो घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन को लगी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिखित सूचना कोतवाली थाना को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement