28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर के हृदयस्थली जुबली वेल के निकट स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ हो गया. वर्तमान रेलवे ब्रिज के विकल्प के रूप में इसका निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आयेगी तथा इसे पूरा होने में एक से डेढ़ वर्षों का […]

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर के हृदयस्थली जुबली वेल के निकट स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ हो गया. वर्तमान रेलवे ब्रिज के विकल्प के रूप में इसका निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आयेगी तथा इसे पूरा होने में एक से डेढ़ वर्षों का समय लगेगा. झारखंड के एक निर्माण एजेंसी ने इसका निर्माण कार्य पूरा करने का ठेका लिया है.

रेल इंजन कारखाना जमालपुर की स्थापना काल 1862 के आसपास वर्तमान जुबली वेल पुल का अंगरेजों द्वारा निर्माण कया गया था. तब से अब तक यह रेलवे ब्रिज बाकायदा उपयोग में था. हाल के पिछले दिनों इसे भारी वाहन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया था. इसको लेकर इसके ठीक बगल में इससे अधिक क्षमता वाले ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया गया था.
रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग क क्षेत्राधिकार में आने वाले पुल के निर्माण के लिए पिछले कुछ महीने पूर्व ही सारी आरंभिक जांच पूरी कर ली गयी थी. निर्माण कार्य को पूरा करने वाली हरदेव कंस्ट्रक्शन देवघर के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीनेहरा ने बताया कि नया पुल वर्तमान पुल से अधिक चौड़ा होगा. उन्होंने बताया कि इसकी चौड़ाई 13 मीटर की होगी.
वर्तमान पुल के ठीक उत्तरी ओर नये पुल का निर्माण होगा. वर्तमान पुल की ऊपरी सड़क और प्रस्तावित पुल की ऊपरी सड़क के केंद्र के बीच लगभग 15 मीटर की दूरी होगी. इसी प्रकार रेल की पटरियों को गुजरने के लिए दो अबेटमेंट का निर्माण किया जायेगा. एक अबेटमेंट पुल के पश्चिमी छोर पर तो दूसरा पूर्वी छोर पर बनाया जाना है. इन दोनों अबेटमेंट के बीच की दूरी लगभग 62 मीटर की होगी. जबकि इस अबेटमेंट की चौड़ाई 16.3 मीटर तथा मोटाई 7.3 मीटर की होगी. वहीं प्रत्येक अबेटमेंट में 18 अत्यंत ही मजबूत पीलर लगे होंगे. उन्होंने बताया कि कार्य को पूरा करने में एक से डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें