प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर भाजपा ने की बैठक मुंगेर : मुंगेर भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पार्टी के कोषाध्यक्ष डक्की सिंह के आवास पर हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथलेश तिवारी उपस्थित थे. बैठक […]
प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर भाजपा ने की बैठक
मुंगेर : मुंगेर भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पार्टी के कोषाध्यक्ष डक्की सिंह के आवास पर हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथलेश तिवारी उपस्थित थे. बैठक में आगामी 25 एवं 26 जून को 11 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुंगेर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
शिविर की सफलता को लेकर विशेष रणनीति बनायी गयी. विधायक मिथलेश तिवारी ने शिविर के संबंध में कहा के पार्टी अपनी विचार धारा को नीचले स्तर पर पहुंचाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. पार्टी का नीति, सिद्धांत को कार्यकर्ताओं के माध्यम से पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचायेगी और वह कार्यकर्ता जनता के बीच भाजपा के विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगी.
इसके लिए हर विधान सभा से चार से पांच कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रशिक्षित करेंगी. 11 जिले के लगभग 50 से अधिक विधानसभा के कार्यकर्ता प्रशिक्षित होंगे. शिविर की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के बीच प्रभार का वितरण कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता सहित कई केंद्रीय मंत्री प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे.
बैठक में पूर्व विधायक विश्वनाथ गुप्ता, प्रणव कुमार यादव, नगर निगम के उप महापौर बेबी चंकी, प्राणरंजन कुमार विकास,अजय सिंह, डॉ रामानंद प्रसाद, युवा जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, नीशुतोष कुमार नीशु सहित अन्य मौजूद थे.