जमालपुर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय सफियाबाद में कार्य करने लगा है. बुधवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार तथा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के तत्वावधान में यहां उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विपत्र में सुधार के लिए पहला मासिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त विद्युत सहायक अभियंता अरूणेश शरण श्रीवास्तव ने की. उन्होंनें बताया किक पहली शिविर में क्षेत्र के पचास उपभोक्ताओं ने विपत्र में सुधार का आवेदन दिया. जिसमें से अधिकतर को निष्पादित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि वे अभी अभी कार्यभार संभाले हैं. उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं तथा विद्युत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से उपभोक्ताओं के साथ सौहाद्रँपूर्ण व्यवहार करने को कहा है. प्रत्येक उपभोक्ताओं का फोन उन्हें रिसीव करने के साथ ही फोन पर प्राप्त समस्या के समुचित समाधान करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि औपचारिकताओं को कम कर वर्किंग सिस्टम तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करन में वे ध्यान देंगे.
वर्क कल्चर में सुधार करें तथा समस्याओं के त्वरित निष्पादन पर ध्यान दें. नया कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली है कि वह काफी विलंबित है, इसमें गति लायी जायेगी तथा जितने भी कनीय अभियंता ने विभाग से मीटर लिया है, वे अपने स्तर से मीटर उपयोगिता प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि अक्सर इस क्षेत्र में ब्रेक डाउन की शिकायत मिली है, जिसके लिए कर्मियों को निदेश दिया गया है कि कम से कम समय में मेंटेनेंश का कार्य पूरा करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने में देर नहीं की जायेगी.