मुंगेर : जिलाधिकारी ने भवन प्रमंडल के अभियंता को निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में पड़ने वाले धर्मशालाओं की व्यवस्था मेला आरंभ होने से पहले ही सुदृढ़ कर लिया जाये़ रंग-रोगन, साफ-सफाई, मरम्मती, शौचालय व स्नानागार की बेहतर व्यवस्था की जाय. बताया गया कि पूर्व से 11 स्थानों पर स्नानागार व 4 झरना कंप्लेक्स की […]
मुंगेर : जिलाधिकारी ने भवन प्रमंडल के अभियंता को निर्देश दिया कि कांवरिया पथ में पड़ने वाले धर्मशालाओं की व्यवस्था मेला आरंभ होने से पहले ही सुदृढ़ कर लिया जाये़ रंग-रोगन, साफ-सफाई, मरम्मती, शौचालय व स्नानागार की बेहतर व्यवस्था की जाय. बताया गया कि पूर्व से 11 स्थानों पर स्नानागार व 4 झरना कंप्लेक्स की व्यवस्था है़
जिसे और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है़ पूर्व में 98 चापाकल लगाये गये थे़ आवश्यकता पड़ने पर चापाकलों की संख्या बढ़ायी जा सकती है तथा सभी चापाकलों पर संख्या अंकित किया रहेगा़ इसके अलावे तेलडीहा चौक, गोगाचक, मणिया तथा कुम्हरसार धर्मशाला के समीप श्रद्धालुओं के लिए ऑरो वाटर की व्यवस्था रहेगी़ रुपये की निकासी के लिए 24 घंटे एटीएम खुले रहेंगे तथा कच्ची पथ में चलंत एटीएम की व्यवस्था की जाएगी.
तैनात रहेंगे 25 चिकित्सक तथा 40 नर्सिंग स्टाफ
मेले के दौरान 24 घंटे नि:शुल्क चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए 25 चिकित्सक तथा 40 नर्सिंग स्टाफ तैनात किये जाएगें. सांप, बिच्छू व कुत्ता काटने की दवा सहित अन्य जरूरतमंद दवाइयां शिविर में पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है़ सभी होटलों एवं दुकानों में मुल्य तालिका लगाये जाएगें. साथ ही दुकानों में उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन फूड इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे.