हैदराबाद के सुल्तानबाजार थाना पुलिस ने तारापुर के फजेलीगंज स्थित शंभु साह के मकान से पकड़ा
Advertisement
सोना ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के सुल्तानबाजार थाना पुलिस ने तारापुर के फजेलीगंज स्थित शंभु साह के मकान से पकड़ा बमबम साह की निशानदेही पर रूपौली से 500 ग्राम सोना को भी किया गया बरामद तारापुर : हैदराबाद के सुल्तानबाजार थाना पुलिस ने तारापुर के फजेलीगंज स्थित शंभु साहके मकान से उनके बहनोई बमबम उर्फ विनोद साह को गिरफ्तार […]
बमबम साह की निशानदेही पर रूपौली से 500 ग्राम सोना को भी किया गया बरामद
तारापुर : हैदराबाद के सुल्तानबाजार थाना पुलिस ने तारापुर के फजेलीगंज स्थित शंभु साहके मकान से उनके बहनोई बमबम उर्फ विनोद साह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि हैदराबाद के सुल्तानबाजार थाना क्षेत्र में कटिहार के लक्ष्मीपुर निवासी बमबम साह एवं पूर्णिया रुपौली निवासी अजय मंडल अपने अन्य साथियों के साथ रहता था.
वे लोग क्षेत्र में घुम-घुम कर सोने के जेबरात को साफ करने के दौरान सोने के जेबरात की ठगी करता था. इसी प्रकार से इन लोगों ने तकरीबन 600 ग्राम सोने की चोरी करके वहां से चंपत हो गया और भागलपुर सहित अन्य शहरो में उसे बेचा.
स्थानीय लोगो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी और कांड के अनुसंधान में सुल्तानबाजार के पुलिस निरीक्षक राजु कुमार अपने छह सहयोगियो के साथ सोमवार को तारापुर आकर पुलिस के सहयोग से बमबम साह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. बमबम साह की निशानदेही पर रूपौली से अजय मंडल को गिरफ्तार किया गया तथा
500 ग्राम सोना को भी बरामद किया. अन्य आरोपी की तालाश पुलिस कर रही है. सोमवार को तारापुर पुलिस ने बमबम साह को मुंगेर न्यायालय की अनुमित से हैदराबाद की पुलिस ट्रान्जिट रिमांड पर उसे अपने साथ ले जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement