22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जगह-जगह जले अलाव

मुंगेर: दो दिनों से ठंड एवं कुहासे के कारण आम लोगों की जीवन शैली प्रभावित हो रही है. ठंड से बचाव के लिए कई जगहों पर अलाव तापते लोगों को देखा जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि बाहर निकलने पर अलाव ही लोगों का एक मात्र सहारा है. हालांकि जिला प्रशासन ने नौ […]

मुंगेर: दो दिनों से ठंड एवं कुहासे के कारण आम लोगों की जीवन शैली प्रभावित हो रही है. ठंड से बचाव के लिए कई जगहों पर अलाव तापते लोगों को देखा जा रहा है. इससे प्रतीत होता है कि बाहर निकलने पर अलाव ही लोगों का एक मात्र सहारा है. हालांकि जिला प्रशासन ने नौ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. गुरुवार की शाम से ही कुहासा गहराने लगा जो शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक छाया रहा. कुहासा व ठंड का आलम यह रहा है कि सड़कों पर दो फिट की दूरी भी दिखायी नहीं पड़ रही थी. जिसके कारण यातायात में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दैनिक मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रिक्शा – ठेला चालकों पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. जगह-जगह रिक्शा चलका टायर व लकड़ी जला कर अलाव तापते नजर आ रहे है. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि ट्रेकर स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अस्पताल, गोयना के समीप रैन बसेरा, पूरबसराय रेलवे स्टेशन, कोड़ा मैदान, शहीद भगत सिंह चौक, लल्लू पोखर मोड़ के समीप तत्काल अलाव की व्यवस्था की गयी है. जरूरत पड़ने पर और भी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.

फसल हो रहे प्रभावित, किसान परेशान

बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड के गंगापर दो पंचायत हरिणमार एवं झौवाबहियार अन्य दियारा क्षेत्रों में कोहरे एवं ठंड के कारण फसल बुरी तरह प्रभावित हो रहे है. जिसके कारण किसान काफी परेशान है. किसान विजय पटेल, मनोज मंडल, राधे कुमार, पंकज चौधरी ने बताया कि मकई, आलू का फसल को ठंड एवं कुहासे के कारण काफी नुकसान पहुंच रहा है. जहां फसलों की वृद्धि अवरुद्ध हो गयी है वहीं आलू फसल में झुलसा रोग का असर होना शुरू हो गया है. चूंकि बहुत किसान गरीब वर्ग से आते है. इसलिए इन्हें पटवन की सुविधा नहीं मिल पाती है. जिस वजह से उनके फसलों को ठंड व कुहासा जल्द और अधिक प्रभावित कर रही है. किसानों ने कहा कि उन्हें फसल सुरक्षा के बारे में अगर समय पर जानकारी दी जाति तो कुछ हद तक फसल को प्रभावित होने से बचाया जा सकता था. भीषण ठंड की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. मजदूर वर्ग अपने रोजगार से वंचित हो रहे हैं. लेकिन सरकारी स्तर पर किसी भी जगह अलाव की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है. फिलिप हाई स्कूल बरियारपुर के नंद किशोर सिंह ने बताया कि ठंड व कोहरा होने के कारण छात्र काफी कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं. वहीं छात्र आकाश कुमार, आशीष कुमार, शिवम कुमार, विनीत कुमार, धीरज कुमार ने कहा कि विद्यालय की तरह ही हाई स्कूलों को भी कुछ दिनों के लिए बंद कर देनी चाहिए.

डीएम ने बांटे कंबल

मुंगेर. कंपकंपाती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर शाम मुंगेर एवं जमालपुर में जरूरतमंद गरीबों के बीच कंबल बांटे. कंबल वितरण भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया गया. इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जयकिशोर संतोष सहित संस्था से जुड़े अनेक सदस्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर जहां अलाव की व्यवस्था की गयी है वहीं रेडक्रॉस के माध्यम से कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम किया गया है. आवश्यकतानुसार अन्य जरूरतमंदों को भी लाभान्वित किया जायेगा. वितरण के दौरान रेडक्रॉस के अशोक तुलस्यान, दिलीप शर्मा, अमरेंद्र कुमार, हेमंत सिंह, राजेश शर्मा, अशोक पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं संग्रामपुर प्रखंड के नवगांय पंचायत अंतर्गत मलदा, मुसहरी, ननिया, दुर्गापुर में गरीबों के बीच शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार सिंह एवं समाजसेवी दीपक कुमार ने अपनी दादी स्व गौरी देवी की स्मृति में 200 कंबल का वितरण किया गया.

निजी जमीन पर सड़क निर्माण पर रोक लगाने की मांग

मुंगेर . जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 वलीपुर निवासी भारती सिन्हा ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर निजी जमीन पर बन रहे सड़क निर्माण का कार्य रोकने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वलीपुर में उसका आवासीय केवाला जमीन है. उस पर पुराना दीवाल भी दिया हुआ था. परंतु कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण भी जमीन को कर लिया गया. साथ ही अब उसके आवासीय जमीन पर विधायक फंड से संवेदकों द्वारा सड़क निर्माण शुरू किया गया है. जबकि मैंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर में एक वाद भी दायर किया हूं जो लंबित है. जमालपुर थाना में भी इस संबंध में आवेदन दिया है. इतना ही नहीं जमीन संबंधी विवाद उच्च न्यायालय पटना में भी अपील चल रहा है.

निधन पर शोक

मुंगेर . पत्रकार निशिकांत राय के पिता एवं वयोवृद्ध अधिवक्ता सुभाष नगर निवासी सुरेश चंद राय का निधन गुरुवार की रात हो गयी. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ समीर सिंह, जाकिर हुसैन संस्थान के महानिदेशक उत्तम सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त किया. जबकि पत्रकार नरेश चंद्र राय, राणा गौरी शंकर, सुजीत मिश्र, कुमार कृष्णन, विजेंद्र राजबंधु, वीरेंद्र कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें