27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की कार्यशैली से विद्युत उपभोक्ता परेशान

सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं, बेड तक हो चुके हैं चिथरे मुंगेर : सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं अधिकारियों के लिए भले ही काफी सुविधाएं उपलब्ध हो़ किंतु यहां मरीजों के लिए न तो अच्छी बेड की व्यवस्था है और न ही बेड पर चादर की. हाल यह है […]

सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं, बेड तक हो चुके हैं चिथरे

मुंगेर : सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं अधिकारियों के लिए भले ही काफी सुविधाएं उपलब्ध हो़ किंतु यहां मरीजों के लिए न तो अच्छी बेड की व्यवस्था है और न ही बेड पर चादर की. हाल यह है कि जिस वार्ड में एक भी रोगी का अता-पता नहीं है, वहां एयरकंडीशन लगा है और जहां रोगी रहते वहां चिथरे बेड पर रोगियों का इलाज होता है. उनके लिए ऐसे पंखे की व्यवस्था है. जिसकी हवा शरीर को लगती ही नहीं.
महिला वार्ड बदहाल
यूं तो सदर अस्पताल के लगभग सभी वार्डों में मरीजों के लिए लगाये गये बेडों की स्थिति काफी खराब है़ किंतु महिला वार्ड की स्थिति और भी बदतर है़ यहां पर लगाये गये बेडों का न तो संतुलन सही है और न ही गद‍्दे सही सलामत हैं. हाल यह है कि बेड को बराबर करने के लिए पच्चर भी लगाना पड़ता है़ वहीं फटे गद‍्दे वाले बेडों पर सर्जिकल मामले वाले मरीजों का इलाज किया जाता है जो संक्रमण मुक्त भी नहीं है.
बिना मरीज वाले वार्ड में चलता है एसी
सदर अस्पताल के पुरुष विभाग स्थित नशामुक्ति केंद्र में एक भी मरीज भरती नहीं हैं. बावजूद यहां पर चौबीसो घंटे एयरकंडीशन चालू रहता है़ यह सुविधा भले ही मरीजों के लिए उपलब्ध करायी गयी हो, किंतु वर्तमान समय में इन सुविधाओं का भरपूर लाभ यहां पर तैनात चिकित्सक, परामर्शदाता तथा स्टाफ नर्स उठा रहे हैं. जबकि उनलोगों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाया गया है़
सपा करेगी आंदोलन
मुंगेर सदर अस्पताल की बदहाल स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया है. पार्टी के जिला सचिव मो. आजम ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि अस्पताल की व्यवस्था गरीबों के लिए है और दिन प्रतिदिन उसकी स्थिति बदहाल हो रही है. इसलिए यदि एक पखवारे के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरेगी तो सपा आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें