मुंगेर : जमालपुर क्षेत्र के अपराधी सोनू राम हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की मां गीता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस इस मामले में एक नामजद आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. जमालपुर शहर के रामपुर बस्ती निवासी सोनू राम की हत्या के मामले में धरहरा थाना में कांड संख्या 49/16 दर्ज की गयी है. जिसमें संजय यादव, राजीव यादव, हीरा कुमार, धनराज यादव, रोहित सिंह एवं राणा यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में सोनू की मां गीता देवी ने कहा है कि पांच माह पूर्व सोनू मुंगेर जेल से जमानत पर छूटा था. सोनू का रामपुर बस्ती निवासी संजय यादव व राजीव यादव से पुरानी दुश्मनी चल रही थी और उन्हीं लोगों ने मिल कर धरहरा थाना के बरमन्नी हरसा घाट के पास उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया.