जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौड़ा निवासी योगेंद्र दास की 21 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी की शनिवार की प्रात: ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह बीए फाइनल की छात्रा थी तथा प्रात: लगभग 5 बजे शौच करने निकली थी. उसके शव बड़ी आशिकपुर 212 नंबर पुल के निकट रेल पटरी पर पड़े रहने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने श्रमिक ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे तक रोके रखा. जिसके कारण इस रेल खंड पर ट्रेन सेवा बाधित रही.
बाद में रेल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. मृतका के शव को रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है.प्राप्त समाचार के अनुसार लक्ष्मी कुमारी के घर में शौचालय नहीं रहने के कारण सामान्य की तरह वह घर से शौच के लिए निकली थी. उसके परिवार के लोगों ने बताया कि वह कम सुनती थी. संभावना व्यक्त की जाती है कि इसी क्रम में ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन पाने के कारण उसकी जान गयी.
बताया गया कि प्रात: लगभग 04:46 बजे जमालपुर रेलवे स्टेंशन से प्रस्थान करने वाली 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस केी चपेट में आकर उसकी मौत हुई. परंतु इसके बाद कई और ट्रेन भी इस रेलमार्ग से गुजर चुकी. इस बीच श्रमिकट्रेन पकड़ने पहुंचे लोगों की नजर शव पर पड़ा.