27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण सेवा सदन बिहार का अमूल्य धरोहर : राज्यपाल

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सेवा सदन पुस्तकालय की पुस्तकों का किया अवलोकन मुंगेर : बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि श्रीकृष्ण सेवा सदन मुंगेर ही नहीं, बल्कि बिहार का अमूल्य धरोहर है. इसे संजोने व विकसित करने की जरूरत है. ताकि इसका लाभ राज्य की आम जनता, बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं व शोधार्थी ले […]

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सेवा सदन पुस्तकालय की पुस्तकों का किया अवलोकन

मुंगेर : बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि श्रीकृष्ण सेवा सदन मुंगेर ही नहीं, बल्कि बिहार का अमूल्य धरोहर है. इसे संजोने व विकसित करने की जरूरत है. ताकि इसका लाभ राज्य की आम जनता, बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं व शोधार्थी ले सकें. वे रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में मुंगेर पहुंचने पर श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय का निरीक्षण व अवलोकन किया. इससे पूर्व मुंगेर पोलो मैदान स्थित हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
श्रीकृष्ण सेवा सदन…
वे मुख्य रूप से बिहार योग विद्यालय में व्यक्तिगत प्रवास में आये हैं.
अपराह्न 12 बजे राज्यपाल रामनाथ कोविंद श्रीकृष्ण सेवा सदन पहुंचे. सर्वप्रथम वे डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सेवा सदन परिसर में ट्रस्ट के सचिव प्रभात कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने दो मंजिले इस भवन के हर कमरे का अवलोकन किया और यहां के महत्वपूर्ण व दुर्लभ पुस्तकों को भी देखा. निरीक्षण के उपरांत वे पुस्तकालय के विजीटर बुक पर अपना हस्ताक्षर किये. सेवा सदन के कार्यालय कक्ष में पहुंचने पर उन्हें पुस्तकालय के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. उन्हें बताया गया कि इस पुस्तकालय में श्री बाबू ने अपनी 17 हजार पुस्तकें दी थी. इसमें हजारों पुस्तक उनके द्वारा पढ़े गये थे और उन पुस्तकों में उन्होंने अंडर लाइन भी किया था. राज्यपाल को सेवा सदन समिति की ओर से यहां के महत्वपूर्ण पुस्तकों के संदर्भ में भी बताये गये. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह पुस्तकालय काफी समृद्ध है और यहां दुर्लभ पुस्तकें भी है जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. इन पुस्तकों को सुरक्षति व संरक्षित रखने की जरूरत है. ताकि वर्षों तक पुस्तक सुरक्षित रह सके और शिक्षाविद् व शिक्षार्थी इसका लाभ ले सकें. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पुस्तकालय को बेतहर करने के संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त रावर्ट एल चोंग्थू, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, एसपी आशीष भारती, भाजपा नेता प्रो अजफर शमसी, श्रीकृष्ण सेवा सदन ट्रस्ट के सचिव प्रो प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें