समीक्षा. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने पेयजल व शौचालय योजना के कार्य पर जताया असंतोष
Advertisement
10 वर्षों से जारी काम आज तक पूरा नहीं हुआ
समीक्षा. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने पेयजल व शौचालय योजना के कार्य पर जताया असंतोष प्रधान सचिव ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण नगर परिषद में चल रहे कार्याें का लिया जायजा कार्यों की स्थिति पर जतायी गहरी नाराजगी कार्य को लेकर नप अधिकारियों से की बातचीत जमालपुर : नगर विकास एवं […]
प्रधान सचिव ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
नगर परिषद में चल रहे कार्याें का लिया जायजा
कार्यों की स्थिति पर जतायी गहरी नाराजगी
कार्य को लेकर नप अधिकारियों से की बातचीत
जमालपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां नगर परिषद में चल रहे विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया. उनके साथ मुख्य पार्षद बबलू पासवान तथा कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल मुख्य रूप से शामिल थे.
सबसे पहले प्रधान सचिव नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 स्थित डोका पुल में चल रहे सफाई कार्यों का जायजा लिया. वहां से निकल कर वे फरीदपुर में बनाये गये बड़े नाले का मुआयना करने पहुंचे. कार्यों की स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की तथा जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता से फोन पर कार्य को अविलंब संपन्न कराने का निर्देश दिया.
जहां से वार्ड संख्या 24 वलीपुर के दलित बस्ती स्लम एरिया में लगभग 24 लाख रुपये की लागत से किये गये पुनरुद्धार कार्य का भी जायजा लिया. स्लम एरिया में पीसीसी, फाइबर ब्लॉक तथा सोलर लाइट के संपन्न कार्यों के बारे में उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से पूछताछ की. बाद में वे बियाडा परिसर में विगत सात वर्षों से चल रहे शहरी जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे.
उन्होंने इस बात पर घोर आश्चर्य व्यक्त किया कि साढ़े 29 करोड़ लागत से बनने वाली योजना की लागत बढ़ कर 41.25 करोड़ रूपये तक पहुंच चुका है, परंतु अब तक पाइप लाइन बिछाने के लिए विभिन्न विभागों से कार्यकारी एजेंसी को एनओसी नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद रोहित सिन्हा, गौतम आजाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement