मुंगेर : खड़गपुर क्षेत्र के खेतों को सिंचित करने के लिए सरकार ने लगभग 18 करोड़ की लागत से दो बड़ी योजना चानकेन बीयर व रतनी डेम का निर्माण तो शुरू किया. लेकिन अपराधियों के तांडव ने सुशासन के इस महत्वपूर्ण परियोजना पर ग्रहण लगा दिया है. गत बुधवार को अपराधियों ने कार्यस्थल पर पहुंच […]
मुंगेर : खड़गपुर क्षेत्र के खेतों को सिंचित करने के लिए सरकार ने लगभग 18 करोड़ की लागत से दो बड़ी योजना चानकेन बीयर व रतनी डेम का निर्माण तो शुरू किया. लेकिन अपराधियों के तांडव ने सुशासन के इस महत्वपूर्ण परियोजना पर ग्रहण लगा दिया है. गत बुधवार को अपराधियों ने कार्यस्थल पर पहुंच कर न सिर्फ मजदूरों के साथ मारपीट की थी.
बल्कि निर्माण एजेंसी के हाइवा वाहन को भी अपने साथ ले गया था. किंतु एक सप्ताह बाद भी खड़गपुर पुलिस न तो हाइवा वाहन को बरामद कर पायी है और न ही घटना में शामिल आपराधिक गिरोह की शिनाख्त कर पायी है. अलबत्ता निर्माण एजेंसी ने कार्य को रोक दिया है.
किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने खड़गपुर में दो बड़ी योजना का शुभारंभ किया. 18 करोड़ रुपये की लागत से चानकेन बीयर एवं रतनी डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. लघु सिंचाई विभाग से इस कार्य के लिए पटना के जार कंपनी को निर्माण का ठेका दिया गया. जो युद्ध स्तर पर कार्य को अंजाम दे रहा था. लेकिन पिछले बुधवार को हथियारबंद दस्ता ने जिस तरह से निर्माण स्थल पर तांडव मचाया.
आठ हजार एकड़ में होनी है सिंचाई
चानकेन बीयर एवं रतनी डेम निमार्ण से खड़गपुर के मुजफरगंज, कौड़िया, कल्याणपुर एवं घोघरट चौर के लगभग 8 हजार एकड़ जमीन में सिंचाई होनी है. लेकिन निमार्ण कार्य ठप होने से इस योजना पर ग्रहण लग गया है. अब किसान परेशान है कि अगर योजना बंद होती है तो उनकी समस्या जस की तस रह जायेगी.
सुरक्षा मिलेगी तभी होगा कार्य
जार निर्माण कंपनी के स्थानीय मैनेजर पंकज कुमार ने लघु सिंचाई विभाग एवं पुलिस को लिखित में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि घटना के बाद मजदूर काफी भयभीत है. बिना सुरक्षा मिले मजदूर कार्य करने को तैयार नहीं है. इसलिए विकास कार्य को देखते हुए स्थानीय स्तर पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय. जब तक सुरक्षा नहीं मिलती है तब तक कार्य बंद रहेगा.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
लघु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अर्जुन प्रसाद ने बताया कि कंपनी द्वारा सुरक्षा की मांग की गयी है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.
सुरक्षा देने में कई पेच
चानकेन निर्माण स्थल वैसे जगह पर है जहां दूर-दूर तक आबादी नहीं है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इस सूनसान इलाके में जब चाहे नक्सली अथवा आपराधिक गिरोह अपने नापाक इरादे को अंजाम दे सकता है. अगर जिला पुलिस कुछ जवान वहां तैनात करती है तो वे भी वहां सुरक्षित नहीं रहेंगे.
कहते हैं डीएसपी
खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक हाइवा वाहन की बरामदगी नहीं हो पायी है. गिरोह की शिनाख्त कर ली गयी है. एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.