बरियारपुर : शराबियों पर पुलिस ने नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है. इसी के तहत बरियारपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात नशे में धुत आठ शराबियों को पकड़ा. जिसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.
Advertisement
पुलिस ने आठ शराबी को पकड़ कर भेजा जेल
बरियारपुर : शराबियों पर पुलिस ने नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है. इसी के तहत बरियारपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात नशे में धुत आठ शराबियों को पकड़ा. जिसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार […]
प्राप्त समाचार के अनुसार बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि पड़िया गांव में कुछ लोग शराब पी रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़िया पंचायत के विशाल कुमार, राहुल कुमार, पवन जायसवाल सहित आठ युवकों को गिरफतार किया. जो शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर मशीन से शरीर में उपलब्ध अल्कोहल की मात्रा की जांच की.
जिसमें सभी के शरीर में काफी अधिक मात्रा में शराब की उपलब्धता पायी गयी. पुलिस ने नई उत्पाद अधिनियम के तहत आठों युवकों को जेल भेज दिया. इधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराबियों में हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं चोरी-छिपे शराब पीने वाले भी पुलिस के इस कदम से सकते में आ गये है. विदित हो कि बरियारपुर में 14 मई को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. चुनाव के पूर्व की कार्रवाई से शराब पिला कर मतदान को बाधित करने वाले लोगों के मंसूबा पर भी ग्रहण लग गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement