जमालपुर : रेल जिला जमालपुर के विभिन्न रेल थानों में प्रदेश में जारी पूर्ण शराब बंदी के अंतर्गत कुल 75 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक स्वपना मेश्राम ने दी.
Advertisement
जमालपुर में 75 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
जमालपुर : रेल जिला जमालपुर के विभिन्न रेल थानों में प्रदेश में जारी पूर्ण शराब बंदी के अंतर्गत कुल 75 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक स्वपना मेश्राम ने दी. उन्होंने बताया कि सबौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या […]
उन्होंने बताया कि सबौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर 53415 अप साहेबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी से उतर कर जा रहे एक संदिगध को रोका गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 750 एमएल के 10 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी. उसकी पहचान साहेबगंज जिला के किसान परसस दियारा निवासी शंकर मंडल के पुत्र भीम मंडल के रूप में की गयी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं जमुई रेलवे स्टेशन में तूफान एक्सप्रेस से इंपीरीयल ब्लू व्हिस्की के 180 एमएल के 30 बोतल बरामद किये गये. जबकि झाझा रेलवे स्टेशन में तूफान एक्सप्रेस से ही 750 एमएल के 4 एवं 375 एमएल के 24 रॉयल स्टैग विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी. वहीं पटना जिले के बख्तियारपुर के विजय कुमार पंकज की पत्नी पावित्री देवी के कब्जे से एक बोतल 750 एमएल रॉयल चैलेंज व्हिस्की बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस से 3 बोतल रॉयल स्टैग लावारिस अवस्था में बरामद की गयी. जबकि 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस के जनरल बोगी से जमालपुर रेल थाना द्वारा दो बोतल 750 एमएल का ओसी ब्लैक व्हिस्की बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement