मुंगेर : नया रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव में बुधवार को दो पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई़ जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार चंदनपुरा गांव निवासी वासुदेव दास की पत्नी भिखनी देवी अपने घर के समीप पुआल के कचड़े को जमा कर रही थी़ तभी पड़ोसी सुरेश दास ने खिड़की से पानी फेंक दिया जो भिखनी देवी के शरीर पर जा गिरा़
इस बात को लेकर भिखनी देवी व सुरेश दास के बीच तू- तू मैं- मैं शुरू हो गयी़ बात इतनी बढ गयी कि दोनों के बीच जम कर मारपीट होने लगी़ जिसमें भिखनी देवी का सर फट जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ बीच बचाव करने पहुंचा भिखनी देवी का पुत्र महावीर कुमार एवं पिंटू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया़ जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़