28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ पिस्टल के साथ यूपी का दो तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

कामयाबी. श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी पुलिस ने तस्करों के पास से नौ नाइन एमएम का पिस्टल एवं 18 मैगजीन बरामद किया है, जबकि एक मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है जमालपुर : मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग श्रीराम पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को पुलिस ने […]

कामयाबी. श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी

पुलिस ने तस्करों के पास से नौ नाइन एमएम का पिस्टल एवं 18 मैगजीन बरामद किया है, जबकि एक मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है
जमालपुर : मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग श्रीराम पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के दो हथियार तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से नौ नाइन एमएम का पिस्टल एवं 18 मैगजीन बरामद किया गया. जबकि एक मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी के जमालपुर के दौलतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप हथियारों की एक बड़ी डिलिंग होने वाली है.
पुलिस ने जाल बिछाया. एक हंक मोटर साइकिल को शक के आधार पर पुलिस ने रोका. जिस पर तीन युवक सवार थे. पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास के बैग से नौ नाइन एमएम का पिस्टल व 18 मैगजीन बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में उत्तर प्रदेश के जोनपुर जिला के शाहगंज निवासी जुगनु दीक्षित एवं मो अहमद शामिल है.
जबकि उसे जमालपुर स्टेशन पहुंचाने जा रहे हथियार बेचने वाला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो अहाब आलम उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के तस्कर यहां से हथियार ले जा रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें