19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घरों व कुएं में शराब का भंडार

भंडाफोड़. मुंगेर में बड़े पैमाने पर चल रहा था शराब का काला कारोबार महुली गांव में पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 24,973 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गयीं, जबकि तीन कुएं को सील किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें छुपा कर रखी गयी है. […]

भंडाफोड़. मुंगेर में बड़े पैमाने पर चल रहा था शराब का काला कारोबार

महुली गांव में पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 24,973 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गयीं, जबकि तीन कुएं को सील किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें छुपा कर रखी गयी है. इस सिलसिले में पुलिस शराब के कारोबार से जुड़े किशोर यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुंगेर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 24,973 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गयी, जबकि तीन कुएं को सील किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में शराब की बोतलें छुपा कर रखी गयी है. इस सिलसिले में पुलिस शराब के कारोबार से जुड़े किशोर यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इनके घरों में हुई छापेमारी : पुलिस द्वारा महुली गांव निवासी नवल मंडल, गुड्डू तांती, धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन तांती, ब्रह्मदेव तांती, विष्णुदेव तांती के घर छापेमारी की गयी. जहां से भारी संख्या में शराब के कार्टून बरामद किये गये. जबकि बेला देवी एवं संजय कुमार तांती को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
562 कार्टून शराब बरामद : छापेमारी में पुलिस ने 562 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया. जिसमें 24,973 शराब की बोतलें है. यानी 14794 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने 180 एमएल का 488 कार्टून एवं 375 एमएल का 74 कार्टून शराब जब्त किया गया.
किशोर यादव की है शराब : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली है कि बरामद शराब पूर्व अनुज्ञप्तिधारी किशोर यादव का है. जिसके पास पांच शराब दुकान की अनुज्ञप्ति थी. उन्होंने बताया कि किशोर यादव पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि किशोर यादव के घर भी छापेमारी की गयी. लेकिन न तो वहां किशोर यादव मिला और न ही शराब.
डरा धमका कर रखी गयी थी शराब : एसपी ने बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि किशोर यादव ने गांव में गरीब परिवार को डरा-धमका कर शराब के कार्टून उनके घरों में स्टॉक कर रखा गया था.
उत्पाद विभाग कर रही जांच : पूर्व अनुज्ञप्तिधारी किशोर यादव द्वारा शराबबंदी के पहले ही लाखों रुपये का शराब उठा कर इन स्थानों पर स्टॉक कर रखा गया था. बरामद शराब के बैच नंबर की जांच उत्पाद विभाग द्वारा करायी जा रही है. ताकि यह पता चल सके कि बरामद शराब पूर्व के स्टॉक का है या अवैध तरीके से बाहर से लाया गया है.
छापेमारी में थे शामिल : छापेमारी में एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मुफस्सिल इंस्पेक्टर पंकज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, अवर निरीक्षक प्रियरंजन, बलराम, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, कासिम बाजार राकेश कुमार, नया रामनगर पल्लव कुमार, वासुदेवपुर राजीव रंजन एवं पूरबसराय कुमार सन्नी शामिल थे.
एसपी ने कहा
एसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरकारी शराब के पूर्व अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार कुंदन कुमार पंचायत चुनाव को लेकर भारी संख्या में शराब का स्टॉक कर रखा गया है.
इस्ट कॉलोनी थाना के अवर निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. जिसने बुधवार की रात छापेमारी कर 200 एमएल के 1400 देशी शराब की बोतल जब्त की. उन्होंने बताया कि कुछ शराब घर के कमरे से बरामद किया गया. जबकि कुछ शराब की बोतलें ईंट व मिट्टी के अंदर से बरामद हुई. छापेमारी में जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी एवं मुख्यालय में बनायी गयी टीम के सदस्य शामिल थे.
दो दिनों तक चली छापेमारी
अवैध शराब के खिलाफ महुली गांव में पुलिस द्वारा दो दिनों तक लगातार छापेमारी की गयी. बुधवार की शाम से प्रारंभ छापेमारी देर रात तक चलती रही. जबकि गुरुवार की सुबह खुद पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान महुली गांव में किशोर यादव के घर की भी तलाशी ली गयी.
करोड़ रुपये आंकी जा रही शराब की मूल्य
बरामद शराब का मूल्य करोड़ों में आंकी जा रही है. बताया गया कि जो शराब बरामद किया गया है. उस पर सरकारी दर जो अंकित है उसके अनुसार बरामद शराब की कीमत 22 लाख 86 हजार 98 रुपये है. जबकि वर्तमान में शराब बंदी के बाद बाजार में शराब की बोतलें तिगुना दर पर बेची जा रही है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है.
तीन कुएं को पुलिस ने किया सील
बुधवार की देर रात तक चली छापेमारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जिन लोगों ने शराब की बोतल स्टॉक कर रखा था. उसने मौका देख कर गांव के आस-पास के कुएं में शराब की बोतलों को फेंक दिया. पुलिस ने तीन कुएं को सील किया है. अनुमान लगाया जा रहा है हजारों शराब की बोतल कुएं में पड़ा हुआ है. जिसे पुलिस निकालने की तैयारी कर रही है.
बड़े पैमाने पर चल रहा था शराब का कारोबार
राज्य में शराब बंदी के बाद भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कालाबाजारी कर शराब बेची जा रही है. इस कारोबार में शराब के कई पूर्व अनुज्ञप्तिधारी शामिल हैं जो बंदी के पूर्व ही बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉक कर रखा था और स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से उसकी बिक्री की जा रही थी. शराब पर प्रतिबंध के कारण मोटी राशि में इसका ब्लैक मार्केटिंग किया जा रहा था. यूं तो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छीटपुट ढंग से शराब की बरामदगी हो रही थी. किंतु पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में व्यापक स्तर पर शराब का स्टॉक कर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें