राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जिले के छह नर्सिंग होम की होगी जांच
Advertisement
गर्भाशय सर्जरी घोटाला मामला उठा, टीम गठित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जिले के छह नर्सिंग होम की होगी जांच मुंगेर : सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने जिले के छह प्रतिष्ठित नर्सिंग होम की जांच के लिए सोमवार को चिकित्सकों की अलग- अलग टीम गठित की है. जो संबंधित नर्सिंग होम पर जा कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गर्भाशय सर्जरी […]
मुंगेर : सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने जिले के छह प्रतिष्ठित नर्सिंग होम की जांच के लिए सोमवार को चिकित्सकों की अलग- अलग टीम गठित की है. जो संबंधित नर्सिंग होम पर जा कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गर्भाशय सर्जरी में हुए घोटाले की जांच कर उसकी रिपोर्ट सौपेंगे.
तीन- तीन चिकित्सकों की बनी टीम
राज्य के मुख्य सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गर्भाशय सर्जरी में हुए घोटाले की जांच कर उसकी रिपोर्ट दें. जिसको लेकर सिविल सर्जन ने छह नर्सिंग होम के लिए अलग- अलग टीम का गठन किया है. प्रत्येक टीम में तीन- तीन चिकित्सकों को शामिल किया गया है.
बताया जाता है कि यह जांच वैसे सूचीबद्ध अस्पतालों में की जानी है जिन्होंने 2 वर्षों में की गयी सर्जरी के 25 प्रतिशत से अधिक हिस्टोटोमी सर्जरी की है.
वर्ष 2012 में सामने आया था मामला
वर्ष 2012 में गर्भाशय सर्जरी घोटाले का मामला प्रकाश में आया था. उस समय तत्कालीन जिलाधिकारी कुलदीप नारायण थे. जिनके निर्देश पर संबंधित नर्सिंग होम की जांच चिकित्सकों की गठित टीम द्वारा कर उनकी रिपोर्ट भी सौंपी गयी थी. किंतु स्वास्थ्य विभाग में यह मामला एक बार फिर तूल पकड़ चुका है. जिसके कारण नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement